Bigg Boss 16: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) हाल ही में ऑन एयर हो चूका है, कई सेलेब्स भी इस शो का हिस्सा हैं. वहीं साजिद खान के बिग बॉस के घर में शामिल होने से कई सारी एक्ट्रेसेस नाराज नजर आ रही हैं. साजिद खान (Sajid khan) को लेकर कई एक्ट्रेस का कहना है कि उनका नाम मी टू से जुड़ा था. ऐसे व्यक्ति को बिग बॉस (Bigg Boss 16) के अंदर क्यों लाया गया है? जिस पर महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी नोबेल विनर मलाला का किया सपोर्ट, मजाक उड़ाने पर हसन मिन्हाज की करी बोलती बंद
हालांकि घर के अंदर साजिद (Sajid khan) काफी अच्छा खेलते नजर आ रहे हैं. अब्दू रोजिक और उनकी जोड़ी लोग पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन उर्फी जावेद, कनिष्का सोनी और शर्लिन चोपड़ा जैसी कई एक्ट्रेस साजिद को बाहर निकलने के लिए कमर कस ली है. वहीं अब ये मामला गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तक जा पंहुचा है.
बिग बॉस बंद करने की मांग :
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि, ‘मी टू के आरोपी साजिद खान क्या कर रहे हैं..बिग बॉस के घर पर आराम फरमा रहे हैं.. क्या ये सही है? क्या ये हम पीड़ित महिलाओं के मुंह पर करारा तमाचा नहीं है? ऐसा करने का हक नहीं है बिग बॉस को…मैं बता रहा हूं कि अगर साजिद खान (Sajid khan) को तुरंत बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर से बेदखल नहीं किया जाता है, तो हम केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से अनुरोध करते हैं कि वे बिग बॉस का प्रसारण रद्द कर दें.’
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan: पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- ‘कौन हो तुम लोग? यूजर्स ने लगा दी जमकर क्लास
हम सभी पीड़ित महिलाएँ और वो तमाम लोग जो यौन शोषण का विरोध करते हैं, हमारी गुज़ारिश है श्री @ianuragthakur जी से कि #BigBoss शो के ब्रॉडकास्ट को तत्काल रद्द कर दिया जाए।
बिग बॉस में #MeToo आरोपी साजिद ख़ान की मौजूदगी हम पीड़ित महिलाओं के मुँह पर एक करारा तमाचा है! @AmitShah जी 🙏🏻 pic.twitter.com/j8grvTq7nu— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 17, 2022
अमित शाह तक पंहुचा मामला :
इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी गुजारिश की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हम सभी पीड़ित महिलाएं और वो तमाम लोग जो यौन शोषण का विरोध करते हैं, हमारी गुजारिश है श्री अनुराग ठाकुर जी से कि बिग बॉस (Bigg Boss 16) शो के ब्रॉडकास्ट को तत्काल रद्द कर दिया जाए. बिग बॉस में मी टू आरोपी साजिद खान (Sajid khan) की मौजूदगी हम पीड़ित महिलाओं के मुंह पर एक करारा तमाचा है …अमित शाह जी..’
महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई अप्पति :
आपको बता दें, कुछ दिन पहले महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान के बिग बॉस (Bigg Boss 16) में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर की थी. मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान का विरोध किया था और उन्होंने मांग की थी कि साजिद (Sajid khan) का बिग बॉस जैसे शो में होना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा तक पहुंची साजिद खान की गंदी करतूत! रानी चटर्जी ने बताया- ‘घर बुलाया और ब्रेस्ट की साइज …’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: