Trending: वेब सीरीज ‘खाकी’ से चर्चा में आए IPS अमित लोढ़ा फंसे विवादों में, FIR दर्ज होने के बाद हुए सस्पेंड

'नेटफ्लिक्स' के शो से चर्चा में आए IPS अमित लोढ़ा मुश्किल में, FIR दर्ज होने के बाद हुए सस्पेंड.

Amit Lodha

Trending News: आए दिन नई-नई वेब सीरिज रिलीज होती रहती हैं जो लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘खाकी’ द बिहार चैप्टर (Khakee The Bihar Chapter Web Series). इस सीरीज के रिलीज होने के बाद आईपीएस अमित लोढ़ा काफी लाइमलाइट में आए. लेकिन अब अमित लोढ़ा मुश्किलों में फंस गए हैं. यह भी पढ़ें: Akshay Kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में अक्षय कुमार का लुक आया सामने, रोंगटे हो जायेंगे खड़े!

एफआईआर हुई दर्ज 

दरअसल आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ पटना में एक एफआईआर दर्ज हुई है. अमित लोढ़ा के खिलाफ शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे, गया में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात होने के बाद से ही अवैध रूप से खूब कमाई कर रहे थे. ANI ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है.

विवाद उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुरू हुआ है. बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ करप्शन (corruption ) और वित्तीय अनियमितता (financial irregularity) के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से आरोप लगाया गया है कि अमित लोढ़ा ने सरकारी पद पर रहते हुए बिजनेस किया है. अब इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंपी गई है. फिलहाल उन्हें सेवायों से निलंबित कर दिया गया है.

आईपीएस की पत्नी पर भी लगा आरोप 

मामले पर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि, नेटफ्लिक्स AUR प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका सौदा कथित तौर पर 1 रुपए का था. लेकिन पुलिस का दावा है कि उनकी पत्नी के खाते में इसके बाद 49 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था. इसके साथ ही प्रोडक्शन हाउस के साथ डील फाइनल होने से पहले ही पत्नी के खाते में कुछ पैसे भी जमा कर दिए गए थे. यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने कहा- खुद प्लास्टिक..

बता दें, इन दिनों नेटफिलिक्स पर वेब सीरीज खाकी देखी जा रही है. ‘खाकी’ वेब सीरीज को मशहूर निर्देशक नीरज पांडेय ने निर्देशित किया है. ये वेब सीरीज शेखपुरा के डॉन अशोक महतो के कारनामों पर बनी है. उस दौरान शेखपुरा के एसपी अमित लोढ़ा थे. जिन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर पुस्तक लिखी है.

 यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.