बेगूसराय के बीजेपी सांसद और कद्दावर नेता भोला सिंह का 82 साल की उम्र में दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में शुक्रवार के दिन निधन हो गया है। भोला सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। बीजेपी सांसद भोला सिंह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और बीते तीन दिन से वह राम मनोहर लोहिया हॉस्पटिल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बीच दुख की लहर उमड़ पड़ी है।
भोला सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘बेगूसराय से सांसद भोला सिंह जी के निधन की खबर जानकर काफी दुखी हूं। उन्हें समाज के प्रति किए गए उनके कामों की वजह से हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी उनके परिवार और समर्थकों के लिए गहरी संवेदना है।’ भोला सिंह के राजनीतिक सफर के बारे में बात की जाए बिहारी के शहरी विकास मंत्री के तौर पर उन्होंने कार्यभर संभाला था। पहली बार लेफ्ट के साथ 1967 में बेगूसराय से वह निर्दलीय विधायक के रुप में चुने गए थे।
देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट…
Anguished by the demise of Lok Sabha MP from Begusarai, Shri Bhola Singh Ji. He will be remembered for his outstanding service to society and efforts towards the development of Bihar. My thoughts are with his family and supporters in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
ध्यान देने वाली बात तो यह है कि भोला सिंह करीब 8 बार बेगुसराय के विधायक रहे चुके है। इसके साथ ही 2009 के अंदर वह नवादा और 2014 में बेगुसराय से संसद बने थे। यहां तक की वह बिहार के शिक्षा मंत्री और विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे चुके थे। ऐसे में इस तरह के बेहतरीन नेता को खोने का गम पीएम मोदी को भी हुआ।