इन दिनों फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। मामला यह है की लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया हैं। पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से विवादों में घिरा हैं। इस पोस्टर को देखने के बाद से हिन्दू धर्म से जुड़े लोगो की भावनाएं काफी आहत हुई हैं। दरअसल पोस्टर में माँ काली का अपमान किया गया हैं। देवी को आपत्तिनजनक स्थिति में दिखाए जाने पर यूज़र्स लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के विवादित पोस्ट कर रहे हैं।
पोस्टर आया सामने :
बता दें, 02 जुलाई को फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा की वो काफी उत्साहित है क्योकि उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में लांच हुआ है। गौरतलब है की शेयर किये गए पोस्टर में आर्टिस्ट वेशभूषा में एक हाथ में त्रिशूल लिए माँ काली के वेश में एक व्यक्ति दूसरे हाथ से सिगरेट पीते दिखाया गया हैं, सात ही हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा हैं। इसकी पोस्टर के सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर भड़क पड़े।
दर्ज हुई शिकायत :
वही अब काली के विवादित पोस्टर रिलीज़ के बाद फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारी हंगामे के बीच लीना मणिमेकलई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर आपत्तिजनक पोस्ट के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने लीना पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या दूसरे धर्म के भगवानों को इस तरह स्मोक करते दिखाया जा सकता है?, वही एक यूजर ने इसे ईशनिंदा बताया और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
अली असगर, सुनील ग्रोवर , सुगंधा और बाकी सभी सितारों ने छोड़ दिया द कपिल शर्मा शो , जानिए वजह!!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।