काला हिरण शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) में सलमान खान को पिछले साल 5 साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन फैसले के तुरंत बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी। आज सलमान खान की इस मामले में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सलमान खान आज कोर्ट में नहीं पहुंचे। जिसके बाद कोर्ट ने सलमान खान को चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगल सलमान खान अगली सुनवाई में अदालत में पेश नहीं हुए, तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि जोधपुर कोर्ट (Jodhpur Court) सलमान खान को ये चेतावनी आज कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद दी है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने कहा कि अगर सलमान खान अगली सुनवाई में अदालत में पेश नहीं हुए थे उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि सलमान खान (Salman Khan Black Buck Poaching Case ) को पिछले साल दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी पाया गया था। सलमान खान ने ये शिकार फिल्म हम साथ-साथ हैं के शूटिंग के दौरान 1998 में किया था। सलमान खान के दोषी होने के बाद उनके वकील आनंद देसाई ने कहा था कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने इस फैसले को चुनौती दी थी और जमानत के लिए अपील की थी। जेल में दो रात गुजारने के बाद सलमान खान को 50000 रुपए के बॉन्ड और दो स्योरिटीज जमा करवाए गए थे।
सलमान खान को मिली सजा, बाकी कलाकर बरी
सलमान खान (Salman Khan) और उनके सह कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था, जिसपर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने इस मामले में सलमान खान दोषी बताया और 5 साल की सजा सुनाई थी। वहीं बाकी कलाकारों को बरी कर दिया था।
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल में दो दिन रहे थे सलमान खान, देखिए वीडियो…