अपने लवर के चक्कर में करीना ने बर्बाद किया बॉबी देओल का करियर 

जब वी मेट में शाहिद नहीं बनती करीना कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी, इसकी वजह से ही फ्लॉप हुआ था करियर 

जब वी मेट में शाहिद नहीं बनती करीना कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी, इसकी वजह से ही फ्लॉप हुआ था करियर

जल्द ही बॉबी देओल रेस 3 में नज़र आने वाले हैं| हालाँकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चौकानें वाला खुलासा करते हुए बताया कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना के साथ शाहिद नहीं बल्कि वो होने वाले थे| जी हां! आप सभी को पता है कि ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर के लिए कितनी सक्सेज़फुल साबित हुई थी| इसके बाद ना सिर्फ शाहिद बल्कि करीना कपूर खान को भी उनकी दमदार एक्टिंग के लिए सराहा गया था| हालाँकि अगर बॉबी देओल इस फिल्म के लीड हो सकते थे लेकिन उन्हें ये मौका मिला ही नहीं|

आपको बता दें इस फिल्म के मेकर्स सबसे पहले इस फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट करना चाहते थे| हालाँकि ऐसा हो ना सका| इस बारे में बताते हुए बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए करीना ने खुद शाहिद के नाम की पैरवी की थी, जिसकी वजह से यह फिल्म उन्हें (शाहिद) मिल गई।

बॉबी देओल ने कहा, “जब से मैंने  इम्तियाज अली की मूवी ‘सोचा न था’ देखी तभी से इम्तियाज का फैन हो गया था| जब वो फिल्म ‘जब वी मेट’ करना चाहते थे तो उसका नाम ‘गीत’ था। यहाँ तक कि इस फिल्म के लिए बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बात भी की थी हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक एक्सपेंसिव (महंगी) फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया।

यही नहीं बल्कि करीना कपूर खान भी उन दिनों व्यस्त चल रही थी| जिस वजह से फिल्म की बात आआगे नहीं बढ़ पा रही थी|

इसके बाद बॉबी देओल को ये जानकर हैरानी हुई कि इस फिल्म को दोबारा जब वी मेट नाम से शुरू किया गया है और फिल्म के लीड करीना कपूर खान और शाहिद कपूर है| शाहिद कपूर का नाम बॉबी देओल ने ही दिया था|

बॉबी देओल को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।

बता दें कि बॉबी देओल और करीना फिल्म ‘अजनबी’ (2001) में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि 2005 में आई फिल्म ‘दोस्ती’ में भी दोनों साथ थे, लेकिन इसमें इनका पेयर नहीं था।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।