बॉलीवुड में नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया है

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार बहस चल रही है। उनकी सुसाइड की खबर सबको बड़ा झटका लगा है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर बहस काफी तेज हो गई है।

  |     |     |     |   Updated 
बॉलीवुड में नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया है
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान फोटो (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार बहस चल रही है। उनकी सुसाइड की खबर सबको बड़ा झटका लगा है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन (Nepotism and Discrimination) को लेकर बहस काफी तेज हो गई है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan)  ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है। सोनी ने पूछा कि वो लोग जो नेपोटिज्म को लेकर हल्ला मचा रहे हैं, वो अपने बच्चों का सपोर्ट करेंगे यदि उनके खुद के बच्चे इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे। बॉलीवुड के कई बड़ी हस्ती पर बिहार में FIR दर्ज किया गया है।

हाल ही में फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा था कि नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए। मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है। मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया मेरी वजह से, और क्यों नहीं। लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ काम का अहम हिस्सा रहा है क्योंकि वो टैलेंटेड है, डिसिप्लिन है, मेहनती है और उसमें भी मुझे जैसे गुण हैं। इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।

ये भी पढ़े: एक्टर धर्मेंद्र ने 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म घायल से जुड़ी कुछ यादें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की

हंसल ने आगे लिखा, “वो फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा। बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो उन्हें डिजर्व करता है। वो अपना करियर सिर्फ तब बना पाएगा अगर वो सर्वाइव कर सकेगा। अंततः वह खुद अपना करियर बनाने वाला है न कि उसके पिता। मेरी छाया उसका सबसे बड़ा फायदा हो सकती है तो सबसे बड़ा नुकसान भी.”

ये भी पढ़े: Saroj Khan Health Update: अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘सरोज खान अस्पताल में जरूर हैं, लेकिन ठीक हैं’

हंसल मेहता के इन ट्वीट्स पर रिप्लाई करते हुए सोनी राजदान ने लिखा, “आप किसके बेटे या बेटी हैं इसके चलते लोगों को उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। साथ ही जो लोग नेपोटिज्म को लेकर हल्ला मचा रहे हैं वही अपने खुद के बच्चों को सपोर्ट करेंगे अगर वे इंडस्ट्री में आना चाहेंगे तो। और क्या होगा अगर वो खुद इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहेंगे तो? क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोक देंगे?”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply