पिछले साल आई फिल्म ‘बधाई हो’ सुपरहिट रही थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे, लेकिन उनके काम से ज्यादा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले एक्टर्स गजराज राव और नीना गुप्ता छाए रहे। कई अवॉर्ड्स फंक्शन में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। नीना गुप्ता के काम की काफी तारीफ की गई। एक इंटरव्यू में नीना ने अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ और बेटी मसाबा गुप्ता के बारे में खुलकर बात की।
नीना गुप्ता ने मसाबा के जन्म के समय को याद करते हुए राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में कहा…
जब मसाबा का जन्म हुआ था तो मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 2000 रुपये थे। सिजेरियन से मसाबा का जन्म हुआ था और इसके लिए मुझे अस्पताल को 10 हजार रुपये देने थे। इत्तेफाक से उसी समय मेरे टैक्स रिफंड के 9000 रुपये मुझे मिल गए। इस तरह से ये सब हुआ। ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मैंने ऐसे सर्वाइव किया था।
नीना गुप्ता ने बताया कि वह किसी से मदद नहीं लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा…
मेरी मां मुझसे कहती थीं कि कुछ भी मुफ्त में नहीं आता है। अगर तुम मुझसे कुछ नहीं मांगोगी तो भी मैं तुम्हें देना मेरा फर्ज है, इसलिए मैंने कभी किसी से फाइनेंशियल हेल्प नहीं ली कि अगर मैं ऐसा करती हूं तो मुझे जरूर इसके बदले में कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो मैं नहीं करना चाहती हूं।
बताते चलें कि 80 के दशक में नीना गुप्ता वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। उनका रिश्ता जब खत्म हुआ तो नीना प्रेग्नेंट थीं। नीना कहती हैं कि उन्होंने कभी अपनी बेटी को पिता से संबंध ना रखने को लेकर कुछ नहीं कहा। वह हमेशा मसाबा से कहती आई हैं कि वह अपने पिता के साथ रिश्ता रख सकती हैं। उन्होंने इस मामले में हमेशा मसाबा की मदद की है। अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
‘बधाई हो’ के बारे क्या बोले फिल्म के सितारे, देखिए वीडियो…