फिल्म कामसूत्र 3डी की एक्ट्रेस सायरा खान का निधन, बॉलीवुड ने नहीं जताई संवेदना

फिल्म 'कामसूत्र 3D' की एक्ट्रेस सायरा खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके निधन पर बॉलीवुड जगत से शोक जताने के लिए कोई आगे नहीं आया।

अभिनेत्री सायरा खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की चर्चित और काफी विवादों में रहने वाली फिल्म ‘कामसूत्र 3D’ की एक्ट्रेस सायरा खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी फिल्म से सायरा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहले इस फिल्म के लिए शर्लिन चोपड़ा को कास्ट किया गया था। उन्हें रिप्लेस कर सायरा को यह फिल्म ऑफर की गई थी। सायरा की मौत पर बॉलीवुड की खामोशी को लेकर ‘कामसूत्र 3D’ फिल्म के डायरेक्टर रुपेश पॉल ने दुख जताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सायरा खान का निधन शुक्रवार रात उनके घर पर हुआ था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से सायरा की मौत हुई। सायरा को लेकर ‘कामसूत्र 3D’ फिल्म बनाने वाले रुपेश पॉल कहते हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सायरा अब इस दुनिया में नहीं है। उसने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मुश्किल से अपनी जगह बनाई थी।

रुपेश पॉल ने आगे कहा कि मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से हमें उसके साथ फिल्म करने में भी काफी परेशानी हुई थी, लेकिन फिल्म जब बनकर तैयार हुई तो हमें इस बात का अहसास हो गया था कि इस फिल्म को सायरा से बेहतर कोई नहीं कर सकता था। सायरा की मौत पर किसी भी बॉलीवुड हस्ती के संवेदना व्यक्त नहीं करने पर भी रुपेश ने दुख जताया।

बताते चलें कि ‘कामसूत्र 3D’ फिल्म में शर्लिन चोपड़ा की जगह सायरा खान को कास्ट किया गया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। विवाद के चलते सायरा को उनके हिस्से की शोहरत नहीं मिल पाई। उन्होंने कई रीजनल फिल्मों में भी काम किया था।

शर्लिन चोपड़ा ने लड़कियों को बताए डेटिंग टिप्स, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।