तमन्ना भाटिया ने दोगुनी कीमत देकर खरीदा मुंबई में आलीशान घर, अब एक्ट्रेस ने बताई इस खबर की सच्चाई

हाल ही में खबरें आई थीं कि 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने मुंबई में दोगुनी कीमत देकर एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

तमन्ना भाटिया ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कुछ दिनों पहले मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा। घर के डेकोरेशन का काम जारी है। खबरें थीं कि तमन्ना ने इस सी-फेसिंग घर के लिए सर्किल रेट से करीब दोगुनी कीमत चुकाई है। अभिनेत्री ने अब इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सच्चाई बताई है।

तमन्ना भाटिया में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘दोगुनी कीमत देकर मेरे घर खरीदने की खबरें सरासर गलत हैं। डबल प्राइज देकर मेरे सी-फेसिंग घर खरीदने की खबरों को पढ़ने के बाद मेरे हिंदी टीचर ने मुझे मैसेज किया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये खबरें सही हैं, तो मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं एक सिंधी हूं। मैं कैसे एक अपार्टमेंट के लिए डबल पैसे दे सकती हूं।’

तमन्ना भाटिया ने बताया कि घर का काम अभी चल रहा है। काम पूरा होते ही वह अपने माता-पिता के साथ वहां शिफ्ट हो जाएंगी। बताते चलें कि तमन्ना का यह नया आशियाना जुहू-वर्सोवा ल‍िंकिंग रोड के पास स्थित बेव्यू बिल्डिंग में है। उन्होंने 14वें फ्लोर पर सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। तमन्ना ने घर के लिए करीब एक करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। बताया जा रहा है कि घर के इंटीरियर डेकोरेशन में एक्ट्रेस दो करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।

तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan Movie) से मौनी रॉय के बाहर होने के बाद अब इस फिल्म में तमन्ना को कास्ट किया गया है। तमन्ना इस फिल्म से जुड़ने पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका रोल काफी चैलेंजिंग है और वह नवाजुद्दीन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

‘मी टू’ के आरोपी फिल्ममेकर साजिद खान के सपोर्ट में उतरीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, कहा?

श्रुति हासन के बारे में यह क्या बोल गईं तमन्ना भाटिया, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।