बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई ऑफिस पर BMC द्वारा की गई कार्रवाई पर अब महाराष्ट्र सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर इसे बदले की भावना से लिया गया एक्शन बताया जा रहा है। इसपर बॉलीवुड से जुड़े बहुत से सितारों ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि मुझे अफसोस है। वहीं दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने भी इस कार्रवाई को गलत बताया है।
अनुपम खेर ने ने महाराष्ट्र सरकार को खरीखोटी सुनाते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘गलत गलत गलत है। इसको bulldozer नहीं Bullydozer कहते हैं। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है।’
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
I Strongly condemn
this breaking down @KanganaTeam office. This is actually fascism and intolerance!
If you stand for truth and constitutional values, now is your chance to show that you hold them without any political bias! https://t.co/dP921WpWQZ— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) September 9, 2020
Can BMC publish an affidavit saying that every inch of Matoshri is as per the law and not an inch illegally encroached? Not an inch. https://t.co/585QkWgshw
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2020
Kangana comparing Mumbai to POK is not acceptable. But there is absolutely no doubt that @mybmc moving to suddenly conduct a demolition of areas of her office space is totally questionable. Why now? Why like this? What were you doing all this while if there were irregularities?
— Dia Mirza (@deespeak) September 9, 2020
I don’t agree with many of the things Kangana has said in the last few months. The name calling, the vicious personal attacks on individuals, the vilification of people. At the same time i am not okay with her being subjected to personal attacks.
— Dia Mirza (@deespeak) September 9, 2020
बता दें पहले तो बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के गेट पर एक नोटिस चिपकाया और अवैध निर्माण तोड़ने की बात कही। वहीं थोड़ी ही देर में बीएमसी के अधिकारी हथौड़ा लेकर कंगना के ऑफिस पहुंच गए। जिसके बाद BMC ने कंगना के ऑफिस के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। दूसरी तरफ बॉम्बे हाई कोर्ट से बुधवार को कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए उनके ऑफिस के अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर रोक लगाई। कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी। अभिनेत्री ने बीएमसी की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
सुशांत केस: अंकिता लोखंडे ने लिखा इमोशनल नोट, लिखा- लोगों ने मुझे ‘सौतन’ और ‘विधवा’ तक कहा