सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोल किया जाता है इतना ही नहीं उन्हें धमकियाँ तक दी जाती हैं। सोशल मीडिया पर अगर किसी बॉलीवुड सितारे ने कुछ बयान दे दिया तो कोई उस विचार से सहमत नहीं होता तो उसे ट्रोल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो साइबर बुलिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे सितारों को रेप, एसिड अटैक जैसी कई धमकियां मिली हैं। लेकिन अब साइबर बुलिंग के खिलाफ पूरा बॉलीवुड एकजुट खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया #IndiaAgainstAbuse ट्रेंड भी कर रहा है।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor), कल्कि, दीया मिर्जा (Dia Mirza), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), मीरा चोपड़ा, अहाना कुमरा जैसे कई सेलेब्स ने साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाई है। इतना ही नहीं दूसरों से भी आगे बढ़कर ऐसा करने की अपील की है। इस मुहिम में सेलेब्स के साथ साथ आम लोग भी खुद को जोड़ रहे हैं।
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का दावा- सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से की बात, देखें वीडियो
साइबर बुलिंग के खिलाफ सोनम कपूर ने ट्वीट कर लिखा है “अब बहुत हुआ, अब ऐसे लोगों के खिलाफ खड़े होने का समय आ गया है जो रोज ऑनलाइन महिलाओं को ट्रोल करते हैं, परेशान करते हैं और गाली देते हैं।” इस ट्वीट में सोनम ने #IndiaAgainstAbuse के साथ जुड़ने की बात भी कही है।
बता दें बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस लिस्ट में सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं। हाल ही ने नेपोटिज्म को लेकर भी इन सितारों को काफी ट्रोल किया गया।
View Comments (1)
Thanks for finally talking about > धमकियों के खिलाफ एकसाथ आए बॉलीवुड सितारे, ट्विटर पर ट्रेंड किया
#IndiaAgainstAbuse Situs 4D