यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सीबीआई ने बीती शाम यानि गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media case) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से गायब चल रहे चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली के जोरबाग में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं आज कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट से चिदंबरम को 5 दिन की पुलिस रिमांड (सीबीआई रिमांड) पर भेजने की मांग की है। क्योंकि उनसे अभी और पूछताछ किए जाने की जरूरत है। वहीं कटघरे में खड़े चिदंबरम से जब जज ने बैठने को कहा तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही ठीक हैं।
जहां इस हाई वोल्टेज ड्रामे में एक के बाद पड़ाव सामने आ रहे हैं वहीं फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने सोशल मीडिया पर एक विवादित ट्वीट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आईएनएक्स मीडिया (INX Media) भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद राम गोपाल वर्मा ने उनकी इस गिरफ्तारी को सच्चा लोकतंत्र बताया है। वहीं इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस ट्वीट ने एक विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राम गोपाल वर्मा की क्लास लगाते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने वाले राम गोपाल वर्मा का विवादित ट्वीट…
Chidambaram Arrest is a true demonstration of democracy ..What can be a bigger irony,that he’s in custody at CBI headquarters which he himself inaugurated when he was Home Minister ..MODI’s INDIA is again and again proving that NO ONE IS ABOVE THE LAW.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2019
इस ट्वीट को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, पी चिदंबरम की गिरफ्तारी एक सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। इससे बड़ी क्या विडंबना हो सकती है कि बतौर गृह मंत्री उन्होंने जिस सीबीआई मुख्यालय का उद्घाटन किया थाl आज वो उसी कि कैद में है। मोदी का भारत यह बार-बार सिद्ध कर रहा है कि कोई भी कानून के ऊपर नहीं है। राम गोपाल वर्मा ने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स को और भी बढ़ावा दे दिया। इस ट्वीट पर कुछ उन्हें मोदी का भक्त बता रहें हैं तो कुछ लोग उनके लिए चापलूस जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
U also become a bhakth….
— 〽️@#€$# (@mahi_614) August 22, 2019
Another irony, if CBI is an institution which works independently, why you're giving credit to PM, who have zero influence on these judicial institutions!?!🤔🤔
— 🅱️eing 🅾️ptimistic (@MaruthiChikka) August 22, 2019
Really?
— Phoenix69 (@Phoenix98685494) August 22, 2019
Then what about Sujana chowdary
— Vijayabhaskar Reddy (@Vijayab59835249) August 22, 2019
Waah mere baingan bharte waah😂
— The Cinema Geek (@CosmosIsTheBoss) August 22, 2019
वहीं आपको बता दें कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने सीबीआई पर रात को बेवजह अरेस्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मामले के अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कोर्ट में कहा, ‘FIPB (इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड) को मंजूरी देने वालों में 6 सरकारी सचिव थे, सीबीआई ने उनमें से किसी को अरेस्ट क्यों नहीं किया।
ये भी पढ़ें: कुछ इस तरह बदला वक्त, जिस CBI मुख्यालय का पी चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में बतौर आरोपी गुजारी रात