इस साल बॉलीवुड में कम बजट में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंघार कमाई

बॉलीवुड केवल बड़े बजट और बड़े फिल्मी सितारों से नहीं चलता। साल खत्म होने से पहले फिल्म जगत के कई प्रसिद्ध फिल्म निर्देशको ने 2018 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की जानकारी दी है, जो कुछ इस तरह है:

2018 में कम बजट में बनी इन बॉलीवुड फिल्में...

चाहे वह ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर ‘अंधाधुन’ हो या हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म ‘बधाई हो’ या फिर हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’, साल 2018 ने कम बजट और कंटेंट वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए देखा। इन्होंने साबित किया कि बॉलीवुड केवल बड़े बजट और बड़े फिल्मी सितारों से नहीं चलता। साल खत्म होने से पहले फिल्म जगत के कई प्रसिद्ध फिल्म निर्देशको ने 2018 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की जानकारी दी है, जो कुछ इस तरह है:

अश्विनी अय्यर तिवारी : ‘अंधाधुन’, ‘पटाखा’, ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’ और ‘राजी’।

अली अब्बास जफर : ‘संजू’, ‘बधाई हो’ और ‘राजी’।

मिलाप जावेरी : ‘पद्मावत’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘अंधाधुन’, ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’, ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘केजीएफ’, ‘संजू’, ‘बागी 2’, ‘हिचकी’, ‘सुई धागा’ और खुद मेरी अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’।

हंसल मेहता : ‘अंधाधुन’, ‘स्त्री’, ‘स्टार इज बोर्न’ और ‘ओमेर्टा’।

सुरेश त्रिवेनी : ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘मंटो’, ‘मित्रो’, ‘राजी’, ‘तुम्बाड’, ‘सूरमा’, ‘मुल्क’, ‘अक्टूबर’ और ‘लव सोनिया’।

साकेत चौधरी : ‘तुम्बाड’, ‘बधाई हो’, ‘मंटो’, ‘राजी’, ‘अंधाधुन’ और ‘राजी’।

राज निदीमोरू :अंधाधुन‘ और ‘तुम्बाड’।

अमित शर्मा : ‘राजी’..मैंने अन्य फिल्में नहीं देखीं क्योंकि मैं अपनी खुद की फिल्म ‘बधाई हो’ की शूटिंग कर रहा था।

श्रीराम राघवन : ‘तुम्बाड’, ‘राजी’, ‘अक्टूबर’, ‘मंटो’ और ‘स्त्री’।

ओनीर : ‘विलेज रॉकस्टार’, ‘अंधाधुन’, ‘स्त्री’, ‘बधाई हो‘, ‘मुल्क’ और मेरी खुद की फिल्म ‘कुछ भीगे अल्फाज’।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपए खर्च हुए थे यानी कि इस छोटे बजट की फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा रखा है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने भी जमकर कमाई की। दोनों फिल्म की कमाई कुल 311 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 114 करोड़ की कमाई कर ली है। साल 2018 की 100 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री’ 9वें नंबर पर है।100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्मों में गोल्ड, पद्मावत, सोनू के टीटू के स्वीटी, रेड, बागी-2, राजी, रेस-3, संजू का नाम शामिल है। ‘स्त्री’ के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म स्त्री की सफलता से यह बात साफ हो गई है कि दर्शकों ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को पसंद किया है।

देखिए ये वीडियो…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।