EXCLUSIVE: बॉलीवुड ‘रैपर बादशाह’ ने दिया भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन, गाया ‘लॉलीपॉप लागेलु’, पढ़े फुल इंटरवियु

'लड़की बयूटीफुल करगी चुल' (Ladki Beutiful Kargi Chul) और 'डीजे वाले बाबू' (DJ Vale Babu) जैसे हिट सांग गाने वाले अजीत प्रतिक सिंह यानी रैपर 'बादशाह' (Rapper Badshah) का 'के क्लोर' (Que Calor) सांग रिलीज़ हो चूका है। अब तक सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब पर 246,515 वियुज़ आ चुके है। पढ़े एक्सक्लूसिव इंटरवियू:

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: बॉलीवुड ‘रैपर बादशाह’ ने दिया भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन, गाया ‘लॉलीपॉप लागेलु’, पढ़े फुल इंटरवियु
बादशाह की तस्वीर (फोटो : इंस्टाग्राम )

‘लड़की बयूटीफुल करगी चुल’ (Ladki Beutiful Kargi Chul) और ‘डीजे वाले बाबू’ (DJ Vale Babu) जैसे हिट सांग गाने वाले अजीत प्रतिक सिंह यानी रैपर ‘बादशाह’ (Rapper Badshah) का ‘के क्लोर’ (Que Calor) सांग रिलीज़ हो चूका है। फैंस के द्वारा इस सांग को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।

यहां सुने सांग ‘के क्लोर’ :

अब तक सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब पर 246,515 वियुज़ आ चुके है। आंकड़े बढ़ने का सिलसिला जारी है। बता दें कि बादशाह ने इसका हिंदी रिमिक्स वर्ज़न गाया है।

बादशाह ने इस मौके हिंदी रश में सवांदाता धरम दुबे के साथ खास बातचीत कि जिस दौरान उन्होंने अपने सिंगिंग करियर को लेकर बहुत सारे किस्से बताये। जब उनके सबसे ज्यादा हिट हुए सांग ‘डीजे वाले बाबू’ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा-‘डीजे वाले बाबू सांग बनाना बहुत मज़ेदार था, मैं एक शादी में था, वहां मेरे साथ एक बूढ़ी आंटी बैठी थी, वहां का डीजे वाला इंग्लिश सांग बजा रहा था, बूढ़ी आंटी डीजे वाले को देख रही थी, मैं उनको देख के हंस रहा था क्योंकि वो अजीबो गरीब शक्लें बना रही थी, उसके बाद वे उठ कर जाने लगी, मैं भी उसके पीछे चल दिया, फिर उसने डीजे वाले को बोला-‘डीजे वाले बाबू’, मेरा गाना बजा दो।’ उसने बढ़े ही स्टाइलश अंदाज़ में कहा था। उसकी ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी, ऐसे ही इस गाने की शुरुआत हुई थी।’

यहां देखे सुपरहिट सांग ‘डीजे वाले बाबू’:

इंटरवियू के दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा भी ज़ाहिर की। इस इलावा बादशाह ने एक भोजपुरी डायलॉग ‘बाबू समान धरा गई’ बोल के दिखाया जो उनके मुंह से बेहद फन्नी लगा। उन्होंने भोजपुरी सांग ‘ लॉलीपॉप लागेलु’ भी गा कर सुनाया।

सिंगिंग करियर के बारे में पूछने पर बादशाह कहते है- ‘मैंने अपना पहला शो एक क्लब में किया था, वहां बहुत सारे लोग थे, वहां मुझे लोगों ने बहुत सराहा थे, लेकिन बाद में पता चला था कि वे एक ‘गे-क्लब’ था, वो मेरी लाइफ का पहला अजीब एक्सपीरियंस था।’

रैपर बादशाह को 2018 में पब्लिश हुई इंग्लिश मेगज़ीन ‘फ़ोर्ब्स’ (Forbes) ने दुनिया का 63वां अमीर सेलेब्रिटी घोषित किया है।

 

यहां देखे रैपर बादशाह का हिंदी रश के साथ फूल एक्सक्लूसिव इंटरवियु: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanya Verma



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , ,

    Leave a Reply