पाकिस्तान ने लगाया भारतीय फिल्मों पर बैन, बॉलीवुड बोला- ये हमारा नहीं पड़ोसी मुल्क का नुकसान

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने का विरोध करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय फिल्मों (Indian Movies) पर बैन लगा दिया है। अब बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियों का इसपर रिएक्शन आया है।

पाकिस्तान के भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने के फैसले पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन। (फोटो- ट्विटर)

5 अगस्त, 2019…यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। 7 अगस्त को संसद द्वारा सरकार के इस फैसले को कलमबद्ध कर दिया गया। भारत सरकार के इस कदम के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में खलबली मच गई। नतीजतन पड़ोसी मुल्क ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए। गुरुवार को इमरान खान सरकार ने भारतीय फिल्मों (Indian Movies) को बैन करने का ऐलान भी किया।

पाकिस्तान सरकार के भारतीय फिल्मों को बैन करने के फैसले पर अब बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन आया है। फिल्ममेकर और ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज़’ के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने IANS से बातचीत करते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी हमारी फिल्में देखें इससे हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि भारत की आंतरिक सुरक्षा हमारे लिए पहले मायने रखती है। पड़ोसी मुल्क में भारतीय फिल्में रिलीज हो रही है कि नहीं, ये कोई मायने नहीं रखता। हमारे सामने ये बात साफ है।’

अशोक पंडित ने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। बिजनेस के लिहाज से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अपने देश के बारे में बात कर रहे हैं।’ अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने से उनका नुकसान है, हमारा नहीं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, 72 वर्षों में किसी भी सरकार का सबसे बेहतर काम हो सकता है।’

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने कहा, ‘पहली बात तो मुझे जरा भी हैरानी नहीं है क्योंकि उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध भी खत्म कर दिए हैं। धारा 370 खत्म होने के बाद इमरान खान सरकार को अपनी जनता के सामने बड़ा दिखाना है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एकता दिखाते हुए अपनी फिल्मों को वहां रिलीज करने से इंकार कर दिया था।’

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा, ‘हमारी बड़ी फिल्मों के लिए पाकिस्तान काफी महत्वपूर्ण बन चुका है। भारतीय फिल्में ओवरसीज बिजनेस में पाकिस्तान पर काफी निर्भर करती हैं। खासकर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में। इनकी फिल्में वहां अच्छा कलेक्शन करती हैं। अब इससे वहां पाइरेसी बढ़ेगी।’

बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर लगाया बैन

वीडियो देखकर जानिए इतिहास बन चुके आर्टिकल 370 के बारे में सब कुछ…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।