बॉलीवुड की फिल्मों में एक्शन, ड्रामा, इमोशन्स के अलावा एक और चीज़ हैं जो लोगों को फिल्म की तरफ आकर्षित करती है और वो है उसके गाने! Bollywood Songs को बनाने का अपना प्रोसेस है, पहले भाव, फिर बोल, फिर धुन, फिर गायक और फिर यह गाना पहुँचता है फिल्म के सेट तक और उसके बाद लोगों के सामने। गानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उसके Lyrics जो सीधे लोगों के दिल को छूटे हैं। लेकिन कुछ लिरिक्स ऐसे भी हैं जिसे लोग समझ नहीं पाए और फिर उसे बस म्युज़िक के ताल पर गुनगुनाते चले गए! आइये आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ गानों की लिरिक्स!
१. ‘सेल्फी ले ले रे’ : गीतकार मयूर पूरी ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के सुपरहिट गाने को लिखा जिसके बोल थे-
जय जय बजरंगबली
तोड़ दे दुश्मन की नली
फिर अचानक से
चल बेटा सेल्फी ले ले रे
चल बेटा सेल्फी ले ले रे
२. ‘फेविकोल से’: साजिद, वाजिद और अशरफ अली ने फिल्म दबंग 2 के लिए यह गाना लिखा जिसके लिरिक्स को ध्यान से पढ़िए!
नैन हम लड़ाएंगे बेबी डॉल से
लौंडिया पटाएंगे मिस कॉल से
बैट बॉल से, सिनेमा हॉल से
मैरिज हॉल से, ओवरऑल से
३. धीमे-धीमे : टोनी कक्कड़ के गानों पर मिलियन व्यूज़ कैसे आ जाते हैं? ये सिर्फ म्युज़िक का कमाल है क्यूंकि लिरिक्स तो बस दो ही शब्दों के हैं!
धीमे धीमे, धीमे धीमे
धीमे धीमे, धीमे धीमे
सेट मेरा सीन है, सीन है
सीन है सीन है, सीन है सीन है
४. तंदूरी नाइट्स : हिमेश रेशमिया की आवाज़ के साथ समीर के लिखे लिरिक्स, इस कॉम्बिनेशन को मैं क्या नाम दूँ? मतलब कहना क्या चाहते हो?
तक तना न न तंदूरी नाइट्स, तंदूरी नाइट्स, तंदूरी नाइट्स
तक तना न न तंदूरी नाइट्स, तंदूरी नाइट्स, तंदूरी नाइट्स
५. मैं तो सुपरमैन : अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर के गाने ‘मैं तो सुपरमैन’ के लिरिक्स में गालियां ही दी गई हैं न? गीतकार कौसर मुनीर से ये उम्मीद किसी को नहीं रही होगी! लिरिक्स लिखने में इनका साथ दिया था साजिद और डेनिश सबरी ने भी!
मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन
जो लेवे पन्गा, कर दूँ माँ-बहन
ये तो बस चुनिंदा गाने हैं, ऐसे कई गानों की लिस्ट है हमारे पास और इसमें सिर्फ हाल फिलहाल एक नहीं बल्कि सालों पहले गाने भी शामिल है। अनिल कपूर का गाना ‘खड़ा है, खड़ा है’, सुनील शेट्टी और तब्बू का गाना ‘मैं लड़की पों पों पों’, और फिल्म कुछ ना कहो में जावेद अख्तर का लिखा गाना ABBG TPOG तो सर में दर्द जैसा है! इन सभी गानों को लोगों ने रिपीट पर सुना है और आज भी सुन रहे हैं। सवाल यह पैदा होता है कि क्या हम लिरिक्स पर ध्यान दे भी रहे हैं या यूँ ही मस्त मगन हुए नाचे जा रहे हैं?
बॉलीवुड और टीवी से जुड़े अन्य वीडियों के लिए यहाँ क्लिक करें!