विवेक ओबरॉय को मिल रही है जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दी स्पेशल प्रोटेक्शन

हाल ही में अपने विवादित मीम मामले को लेकर सुर्खियों में चल रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi) के लिए अब नया खतरा सामने आ गया है। नरेंद्र मोदी (Pm modi) की रिलीज के लिए कमर कस रहे विवेक ओबेरॉय को जान से मारने की धमकी मिली हैं। खबरों के मुताबिक, मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।

  |     |     |     |   Updated 
विवेक ओबरॉय को मिल रही है जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दी स्पेशल प्रोटेक्शन
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में अक्सर एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर कम दरअसल अपने बयानों को लेकर अधिक चर्चा में रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला अभिनेता विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi) के साथ। एक लम्बे अंतराल के बाद फिल्मों में वापस से अपनी जगह बनाने की जद्दोजहत करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय अभी तक अपनी आने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज़ को लेकर कमर कस ही रहे थे की, एक विवादित मीम को शेयर मामले में घिरते नजर आये।

विवेक ओबेरॉय वर्तमान प्रधान नायक की फिल्म को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दिए। हालांकि फिल्म की रिलीज़ को लेकर चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी और वोटों के रूझानों के आने के बाद फिल्म रिलीज़ करने का फैसला सुनाया था। इस दौरान एक्टर अपने ट्वीटर हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहे। जिसके चलते ऐसा कई मौके आये जब उन्होंने राजनैतिक हस्तियों पर तंज कसते हुए निशाना साधा जिसमें ममता बनर्जी और कमल हासन का नाम शीर्ष पर है।

लोकसभा चुनाव (loksabha election 2019) के एग्जिट पोल नतीजों के आने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक ट्वीट किया। जिसको लेकर वह विवादों के घेरे में आ गए और ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए आड़े हाथों लिया। हालांकि दूसरे दिन माफी मांगते हुए विवेक ने उस ट्वीट हटा को अपने ट्वीटर हैंडल से हटा लिया था। ऐसे में अब विवेक ओबेरॉय के लिए एक नई मुसीबत सामने आ रही हैं। जी हां एक्टर विवेक ओबेरॉय को बीते बुधवार को नक्सलियों की तरफ़ से जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों की मानें तो नक्सलियों की तरफ से ये धमकी, विवेक ओबेरॉय को पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम करने और रिलीज़ को लेकर दी गई है। जिसके बाद अभिनेता को मुम्बई पुलिस की तरफ़ से सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

यहां देखिए विवेक ओबेरॉय और मुंबई पुलिस के बीच हुई बातचीत…

आपको बता दें की देर से सही लेकिन, फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बात में कोई दोराहा नहीं की 23 मई को सरकार में नरेंद्र मोदी जी की वापसी हो रही है तो वहीं 24 मई को वह सिनेमाघरों में आ रहे हैं। आपको बताते चलें की अभी तक गिनती के रूझानों के मुताबिक एनडीए आगे चल रही है।

यहां देखिए विवेक ओबेरॉय लेटेस्ट वीडियो….

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply