2014 में हुए लोकसभा चुनाव में चमकने वाले फिल्मी सितारे संसद की परीक्षा में रहे फेल, ये है उनका रिपोर्ट कार्ड

लोकसभा चुनाव 2019 के नजदीक आते ही फिल्मी सितारों का राजनैतिक दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीते बुधवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं। क्या आप जानते हैं कि संसद की परीक्षा में कितना सफल होते हैं यह फिल्मी सितारे?

  |     |     |     |   Published 
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में चमकने वाले फिल्मी सितारे संसद की परीक्षा में रहे फेल, ये है उनका रिपोर्ट कार्ड
2014 लोकसभा चुनाव में मथुरा से 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीती थीं हेमा मालिनी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 20-21 फिल्मी सितारों को अलग-अलग पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतारा था, जिनमें से महज 10 सितारे ही संसद की दहलीज को पार कर पाए। इन 10 में से 6 सांसद बीजेपी, 2 सांसद तृणमूल कांग्रेस, 1 सांसद लोक जनशक्ति पार्टी और 1 सांसद आम आदमी पार्टी के टिकट से संसद पहुंचे। इन 10 सांसदों में से 6 सांसदों ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। हेमा मालिनी ने 3 लाख 30 हजार वोटों से चुनाव जीता था।

संसद में मौजूदगी की बात करें तो यहां अभिनेता एक अच्छा नेता बनने से थोड़ा चूक जाते हैं। यहां हाजिरी से लेकर सवाल पूछने, बहस में शामिल होने और संसद के सामने मुद्दे रखने में सभी 10 सांसद पीछे रह गए। इनकी औसत हाजिरी 81 फीसदी रही। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार अधिकारी दीपक देव महज की हाजिरी महज 11 फीसदी रही। यह किसी भी सांसद की सबसे कम हाजिरी है। 2014 से 2019 तक हेमा मालिनी की हाजिरी 39 फीसदी रही।

शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा

बीजेपी सांसद परेश रावल की संसद में हाजिरी 66 फीसदी और AAP के सांसद भगवंत मान की हाजिरी 56 फीसदी रही। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की हाजिरी 67 फीसदी रही। सदन में सवाल पूछने की बात करें तो इस बार एक सांसद के औसत सवाल 293 रहे। इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा सबसे पीछे हैं। बीजेपी के खिलाफ बगावत करने वाले और जनता के बीच जाकर बीजेपी आलाकमान से सवाल पूछने वाले अभिनेता ने सदन में एक भी सवाल नहीं पूछा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद में एक भी बहस में हिस्सा नहीं लिया

भगवंत मान ने जहां 56 सवाल और चिराग पासवान ने 86 सवाल पूछे। हेमा मालिनी इस मामले में सबसे आगे हैं, उन्होंने 210 सवाल पूछे थे। लोकसभा में बहस में भागीदारी की बात करें तो सांसदों की औसत भागीदारी 69 रही। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने एक भी बहस में हिस्सा नहीं लिया। हेमा मालिनी और चिराग पासवान ने 17-17 और परेश रावल ने 8 बहस में हिस्सा लिया। अन्य सांसद भी संसद में बहस में भागीदारी से भागते रहे।

कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करती हैं उर्मिला मातोंडकर

कांग्रेस में शामिल होते ही अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘फिल्मों के सितारे जब राजनीति में आते हैं तो उन्हें ग्लैमर के लिए, उनके नाम के लिए, लोगों को खींचने के लिए बुलाया जाता है, ऐसा समझा जाता है और वो गलत नहीं है। मेरे बारे में वो सोच बाजू में रखिए क्योंकि ना मैंने चुनाव के चलते पार्टी जॉइन की है और ना ही मैं चुनाव के खत्म होने के बाद पार्टी से दूर जाने वाली हूं। मैं यहां रहने वाली हूं क्योंकि मैं कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करती हूं।’

‘मथुरा के लोग चाहते थे कि मैं यहां से फिर से चुनाव लड़ूं’

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी एक बार फिर मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हैं। लोकसभा चुनाव का टिकट कंफर्म होने के बाद हेमा मालिनी ने कहा, ‘कई लोग मथुरा के चाह रहे थे कि मैं मथुरा में वापस आऊं। मेरे से बहुत बोलते रहते थे। आप वापस आएंगी तो अच्छा लगेगा। मैं फिर से वापस आई हूं और इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और मीटिंग के सभी सदस्यों का धन्यवाद देती हूं। मैं मथुरा के विकास के लिए पूरी तरह से तत्पर हूं।’

कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का सपना चौधरी ने किया खंडन, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply