चीन के साथ हुई झड़प में भारत के शहीद 20 सैनिकों के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बोली ये बात

सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झपड़ के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने देश जवानों की कुर्बानी के लिए एक ट्वीट पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।

  |     |     |     |   Updated 
चीन के साथ हुई झड़प में भारत के शहीद 20 सैनिकों के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बोली ये बात
अमिताभ बच्चन की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारत में जहां पूरा देश कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जंग लड़ रहा है इस बीच LAC पर देश के जवान (Indian Army) चीनी सैनिकों को मुह तोड़ जवाब देने में लगे है। हालही में LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं।बता दे, लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ये झड़प हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शहीदों की तादाद और बढ़ सकती है। सूत्रों ने ऐसा दावा किया है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो हताहत (Casualty) हुए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दे, पिछले कुछ समय से भारत और चीन के सेना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झपड़ के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने देश जवानों की कुर्बानी के लिए एक ट्वीट पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।

 

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ज़रा आँख में भर लो पानी; जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी.’ उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया है। हमे सुरक्षित रखने के लिए और हमारी हिफाजत करने के लिए। भारतीय सेना के अफसरों को और जवानों को मेरा सैल्यूट है। जय हिंद”.

ये भी पढ़े: मालिनी अवस्थी ने अवार्ड शो के दौरान सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाने पर नाराजगी जताई, शेयर की थ्रोबैक वीडियो

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय में संघर्ष काफी बढ़ा है। चीन और भारतीय सेना के बीच हुई तनातनी के चलते हिमाचल प्रदेश से सटी चीनी सीमा के इलाकों में अलर्ट किया गया। अलर्ट के साथ ही हिमाचल पुलिस ने सूबे की सभी खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भी काफी अफसोस जताया था और कहा था कि एक बेहद टैलेंटेंड और यंग कलाकार ने हमारा साथ छोड़ दिया है और ये समझ पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। देश में सुशांत सिंह की आत्महत्या की ख़बर से हर कोई शॉक में है।

ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत इन 3 मशहूर डायरेक्टर के साथ करना चाहते थे काम, अधूरी रह गई उनकी तमन्ना

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply