हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कादर खान (Kader Khan) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। कादर खान (Kader Khan) 81 साल के थे। कनाडा के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। अभिनेता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथी कलाकार और तमाम पक्ष-विपक्ष के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कादर खान का पार्थिव शरीर भारत नहीं लाया जाएगा। कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कादर खान (Kader Khan) ने साल 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में कादर खान (Kader Khan) राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ दिखे थे। कादर खान (Kader Khan) ने जहां करीब 300 फिल्मों में काम किया तो 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए हिट डायलॉग्स भी लिखे। बड़े पर्दे के मंझे हुए कलाकार और लेखक कादर खान (Kader Khan) के लिखे डायलॉग्स ने कई अभिनेताओं को रातोंरात स्टार बना दिया था।
इनमें सबसे बड़ा नाम अमिताभ बच्चन (Aamitabh Bachchan) का है। कादर खान (Kader Khan) के डायलॉग्स ने ही अमिताभ को रील लाइफ का ‘एंग्री यंगमैन’ बनाया। फिल्मों में कादर खान (Kader Khan) के लिखे डायलॉग्स को जब अमिताभ पढ़ते थे तो सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठते थे। कादर खान को याद करते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके लिखे 10 दमदार डायलॉग्स।
1- ‘बचपन से सर पर अल्लाह का हाथ और अल्लाहरख्खा है अपने साथ, बाजू पर 786 का है बिल्ला, 20 नंबर की बीड़ी पीता हूं और नाम है इकबाल।’ ( फिल्म- कुली, 1983)
2- ‘सुख तो बेवफा है आता है जाता है, दुख ही अपना साथी है, अपने साथ रहता है। दुख को अपना ले तब तकदीर तेरे कदमों में होगी और तू मुकद्दर का बादशाह होगा।’ (फिल्म- मुकद्दर का सिकंदर, 1978)
3- ‘ऐसा तो आदमी लाइफ में दोइच्च टाइम भागता है। ओलंपिक का रेस हो या फिर पुलिस का केस हो। तुम कायको भागता है मैन?’ (फिल्म- अमर, अकबर, एंथनी, 1977)
4- ‘हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।’ (फिल्म- कालिया, 1981)
5- ‘जिंदा हैं वो लोग जो मौत से टकराते हैं।’ (फिल्म- मुकद्दर का सिकंदर, 1978)
6- ‘जिंदगी में तूफान आए, कयामत आए मगर कभी दोस्ती में दरार न आने पाए।’ (फिल्म- आतिश, 1994)
7- ‘अपन फेमस आदमी। बड़ा-बड़ा पेपर में अपन का छोटा-छोटा फोटो छपता है।’ (फिल्म- अमर, अकबर, एंथनी, 1977)
8- ‘विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र 36 साल 9 महीना 8 दिन और ये सोलहवां घंटा चालू है।’ (फिल्म- अग्निपथ, 1990)
9- ‘इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने?’ (फिल्म- कर्मा, 1986)
10- ‘कत्ल करते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।’ (फिल्म- खून भरी मांग, 1988)
देखें कादर खान की तस्वीरें…