Boman Irani Birthday: कभी हाउसकीपिंग तो कभी वेटर की नौकरी करते थे बोमन ईरानी, ऐसे चमकी थी एक्टर की किस्मत

बोमन ईरानी (Boman Irani) का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था. आपको शायद पता ना हो लेकिन फिल्‍मों में आने से पहले बोमन ईरानी ने वेटर और रूम स्‍टाफ का भी काम किया. उन्‍होंने अपनी पैतृक बेकरी की दुकान में भी काम किया. फिल्मों में आने से पहले बोमन (Boman Irani) को फोटोग्राफी का शौक था. स्कूल के दिनों में वह में स्कूल के क्रिकेट मैच की फोटो खींचते थे.

  |     |     |     |   Published 
Boman Irani Birthday: कभी हाउसकीपिंग तो कभी वेटर की नौकरी करते थे बोमन ईरानी, ऐसे चमकी थी एक्टर की किस्मत

बोमन ईरानी (Boman Irani) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. वो आज यानी 2 दिसंबर 2022 को अपना 63वां जन्मदिन मना रहें हैं. बोमन ईरानी (Boman Irani) इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जो विलेन, कॉमेडियन या हिरो कोई भी किरदार में एकदम फिट बैठते है. फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने है. तो चलिए आज बोमन ईरानी (Boman Irani) के जन्मदिन पर जानते है, उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Boman Irani
Boman Irani

वेटर और रूम स्‍टाफ का काम करते थे बोमन ईरानी

बोमन ईरानी (Boman Irani) का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था. आपको शायद पता ना हो लेकिन फिल्‍मों में आने से पहले बोमन ईरानी ने वेटर और रूम स्‍टाफ का भी काम किया. उन्‍होंने अपनी पैतृक बेकरी की दुकान में भी काम किया. फिल्मों में आने से पहले बोमन (Boman Irani) को फोटोग्राफी का शौक था. स्कूल के दिनों में वह में स्कूल के क्रिकेट मैच की फोटो खींचते थे. इसी शौक के चलते उन्होंने पुणे में बाइक रेस की पहली बार प्रोफेशनल तौर पर फोटोग्राफी की और फिर मुंबई में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को भी कवर किया. यह भी पढ़ें:  नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने शाहरुख खान से किया खूद को कंपेयर, बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर कहा- मैं हमेशा चलूंगा!

Boman Irani
Boman Irani

ऐसे लगा एक्टिंग का चस्का

इसके बाद उन्हें (Boman Irani) एक्टिंग का चस्का लगा. धीरे-धीरे उनकी रुचि थियेटर में बढ़ती ही चली गई. बोमन ईरानी ने अपने करियर की शुरूआत थियेटर से की थी. वो काफी अच्छे थियेटर आर्टिस्ट कहलाते थे. इसके बाद बोमन ईरानी (Boman Irani) ने तय कर लिया था कि वो कुछ ऐसा करेंगे जिसमें वो शानदार काम कर सकें. इसलिए वो ट्रेनिंग लेकर फाइव स्टार होटल में वेटर बने. दो सालों तक काम करने के बाद उन्होंने मां के साथ घर की बेकरी में काम किया. यह भी पढ़ें:  कृति सेनन और प्रभास के रिश्ते पर बोलकर बुरे फंसे थे वरुण धवन, सफाई देते हुए कहा- ‘चैनल ने गलत तरीके से दिखाया’

Boman Irani
Boman Irani

मशूहूर कोरियोग्राफ से मिलकर बदली जिंदगी

यहीं बोमन ईरानी (Boman Irani) की एक दिन मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से से की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद श्यामक ने बोमन को थियेटर में काम करने की सलाह दी और बोमन थियेटर में काम करने लगे. बोमन ने धीरे-धीरे थियेटर में अपनी (Boman Irani) पहचान बनाई. 2001 में उन्हें दो अंग्रेजी फिल्में ‘एव्रिबडी सेज आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’ मिलीं. इन फिल्मों के बाद उनकी एंट्री बॉलीवुड में हुई. उन्होने ‘डरना मना है’ और ‘बूम’ फिल्म में भूमिका निभाई. लेकिन उन्हें 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से पहचान मिली. इस फिल्म में उनने डॉक्टर अस्थाना के रोल खूब पसंद किया गया. इसके बाद ‘लक्ष्य’, ‘वीर-जारा’, ‘पेज-3’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई फिल्में की. इन सब में सबसे यादगार फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ भी है.

यह भी पढ़ें:  Fardeen Khan: 13 सालों से गायब थे फरदीन खान, लुक बदलकर इस फिल्म से करेंगे कमबैक

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply