कंगना रनौत (kangana Ranaut) और संजय राउत (Sanjay Raut) की बयानबाजी के बाद बीएमसी (BMC)ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर (Kangana Office) के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद कंगना के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने का आर्डर दिया है।
कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण पर बीएमसी अफसरों ने कहा कि कंगना के दफ्तर के अंदर कई अवैध निर्माण किए गए हैं और इसलिए कार्रवाई की जाएगी। आज बीएमसी के कर्मचारियों ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। इस पर अब कंगना ने जोरदार हमला बोला है। कंगना ने इन बीएमसी के कर्मचारियों को बाबर की सेना कहा है।
Bombay High Court stays BMC's demolition at Kangana Ranaut's property, asks the civic body to file reply on actor's petition pic.twitter.com/VaoeBSOnay
— ANI (@ANI) September 9, 2020
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में बताया कि मेरा ऑफिस किसी तरह से भी अवैध प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं है। जहां तोड़फोड़ का सवाल है महाराष्ट्र की सरकार ने कोरोना के चलते किसी तरह की तोड़फोड़ पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है। बॉलीवुड को देखना चाहिए ये फासीवाद।
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like 🙂#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
Pakistan…. #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
रिया के सपोर्ट में आए कई बॉलीवुड सितारे, सोनम कपूर से लेकर श्वेता बच्चन ने शेयर किया पोस्ट