‘केदारनाथ’ (Kedarnath) फिल्म, उत्तराखंड में साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) की यह डेब्यू फिल्म है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्म में लीड रोल में हैं। 7 दिसंबर को फिल्म रिलीज हो रही है लेकिन इसकी रिलीज से पहले फिल्म पर संकट के बादल छा सकते हैं। दरअसल फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसपर गुरुवार को सुनवाई होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वकील रमेश चंद्र मिश्रा और प्रभाकर त्रिपाठी ने फिल्म के विरोध में याचिका दायर की है। उनका मानना है कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत और लव-जिहाद को बढ़ावा देगी। याचिका में कहा गया है, हिंदू लड़की (सारा अली खान) और मुस्लिम लड़के (सुशांत सिंह राजपूत) की प्रेम कहानी समाज में गलत मैसेज देगी और यह लव-जिहाद को बढ़ावा देगी।
याचिका में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ‘केदारनाथ’ जैसे पवित्र और हिंदुओं की आस्था के धार्मिक स्थान पर लव स्टोरी की शूटिंग करना और इसपर फिल्म बनाना भी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है। याचिकाकर्ताओं की मांग है कि सेंसर बोर्ड एक बार फिर फिल्म का रिव्यू करें और तब तक इसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए। सेंसर बोर्ड की ओर से कोर्ट में मौजूद रहे वकील ने याचिका का विरोध किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। फिलहाल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
बताते चलें कि ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म है। अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि फिल्म से जुड़ा यह कोई पहला विवाद नहीं है, इससे पहले प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के बीच झगड़े की खबरें भी आ चुकी हैं। जिसके बाद कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। सारा अली खान (Sara Ali Khan) इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आएंगी। बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में लीड रोल में हैं।
देखें ‘केदारनाथ’ फिल्म का ट्रेलर…
देखें फिल्म के ट्रेलर रिलीज से जुड़े वीडियो…
देखें फिल्म के पोस्टर्स और वीडियो…