बोनी कपूर के तीनों स्टाफ मेंबर्स की फाइनल रिपोर्ट आई नेगेटिव, फिल्ममेकर ने ट्वीट कर कहीं ये बात

फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के घर 3 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना हुआ था। इसकी जानकारी खुद बोनी कपूर ने ट्वीट के जरिये दी थी। स्टाफ मेंबर्स को कोरोना होने के बाद बोनी, जाह्नवी और ख़ुशी 14 दिनों के लिए अपने घर में ही क्वारंटाइन हो गए थे।

बोनी कपूर और जान्हवी कपूर (फोटो:ट्विटर)

फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के घर 3 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना हुआ था। इसकी जानकारी खुद बोनी कपूर ने ट्वीट के जरिये दी थी। स्टाफ मेंबर्स को कोरोना होने के बाद बोनी, जाह्नवी और ख़ुशी 14 दिनों के लिए अपने घर में ही क्वारंटाइन हो गए थे। हाल ही में बोनी ने ट्वीट पर तीनो स्टाफ मेंबर्स की फाइनल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शेयर की कर खुशखबरी बताई है।

बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ट्वीट में लिखा हैं कि ‘मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जहां एक तरफ मैं और मेरी बेटियां हमेशा से ही कोरोना निगेटिव पाए गए थे। वहीं दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हमारे 3 स्टाफ मेंबर्स भी कोविड 19 से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। हमारा 14 दिनों का होम क्वारंटाइन भी खत्म हो चुका है और अब हम नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं।’

आपको बता दें, 19 मई को 23 साल का चरण जो की बोनी कपूर के घर पर हेल्पर है बीमार हुआ। बोनी कपूर के कहने पर उसने कोरोना की टेस्ट करवाई और फिर उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उसके बाद 22 मई को 2 और हेल्पर को कोरोना हुआ था। अभी मिली खबर के मुताबिक सभी रिकवर हो गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बोनी ने अपने अगले ट्वीट में मुंबई पुलिस और बीएमसी को टैग करते हुए लिखा ‘हम उन लोगों के लिए दुआएं करते हैं जो इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं और बाकी लोगों से सुरक्षित रहने और सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइंस को सख्ती से फॉलो करने की अपील करते हैं। मैं और मेरा परिवार डॉक्टर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स, बीएमसी, मुंबई पुलिस, राज्य और केंद्र सरकार को उनकी मदद और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। साथ में हम Covid19 वायरस से जंग जीत लेंगे।’