Malang Vs. Shikara Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की दो फिल्में मलंग (Malang) और शिकारा 7 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है। मलंग रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। वहीँ शिकारा (Shikara) जो की कश्मीरी पंडित पर रियल कहानी पर बनी है। यह फिल्म बहुत सीरियस फिल्म होने के वजह से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने में असफल रही।
Malang Box Office Collection Day 1:
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म मलंग ने पहले दिन सिर्फ 6 करोड़ का बिज़नेस कर पाई है। हालाँकि की मलंग से ज्यादा की उम्मीद थी। रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड में 40-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें, दिल्ली में इलेक्शन होने के वजह से , इस फिल्म पर असर हुआ है, इलेक्शन के कारण कई थिएटर बंद है जिसका असर फिल्म पर भी पड़ते दिखाई दे रहा है।
Shikara Box Office Collection Day 1:
‘शिकारा’ (Shikara) की बात करें तो, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म पहले दिन का अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 75 लाख की कमाई की है। इस फिल्म के लीड स्टार सादिया और आदिल खान दोनों ने डेब्यू किया है। ‘शिकारा’ में 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के माइग्रेशन के वास्तविक फुटेज को दर्शाया गया है।
बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) ने भी शिकारा की खूब तारीफ़ की है। उन्हीने ट्वीट कर लिखा, ‘विनोद आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। ‘शिकारा’ एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक पर बनी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताए जाने की जरूरत है।’