31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो तरह की फिल्में रिलीज़ हुई ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और स्त्री| यमला पगला दीवाना फिर से में सितारों का जमावड़ा था| सनी देओल से लेकर बॉबी देओल, धर्मेंद्र, सलमान खान, रेखा, शत्रुघन सिन्हाम सोनाक्षी सिन्हा ऐसे में ये उम्मीद तो थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम से काम 4-5 करोड़ की ओपनिंग तो ले ही लेगी| इसके पहले इस सीरीज़ की फिल्म यमला पगला दीवाना 2 भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी लेकिन 7 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन पहले दिन ही कर लिया था| हालाँकि सभी कयास तब गलत हो गए जब बॉक्स ऑफिस पर पहले फिल्म ने सिर्फ 1.82 करोड़ ही बटोर सकी|
वहीँ बात करें इसी के साथ रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री की तो इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा ने मुख्य भूमिका निभाई थी| वहीँ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान ला दी है| बता दें ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है| लोगों को इस जॉनर में दिलचस्पी जागी और फिल्म ने पहले दिन 6.82 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग कर ली।
यमला पगला दीवना में वैसे तो धर्मेंद्र को परदे पर देखना बहुत ही अच्छा लगता है, उन्हें सदाबहार कलाकार माना जाता है, लेकिन इस फिल्म में उनका चार्म भी काम नहीं आया| उनकी कॉमेडी से लोगों को हंसना नहीं आता| सनी इस फिल्म में वही एक्शन हीरो का किरदार निभाते नज़र आ रहे है लेकिन अब वो बहुत ही ओवररेटेड नज़र आता है| उनके एक्शन सीक्वेंस को देखकर मज़ा नहीं आता| सीटियां बजाने के बजाय लोग उबासी ले रहे थे| इसके बाद बारी आती है बॉबी देओल की जिन्हे हमने पिछली बार सलमान खान के साथ रेस 3 में देखा था| दुर्भाग्य से रेस 3 के बाद अब वो ऐसी ही एक बुरी फिल्म में फंस गए| हंसी की बात ये है कि ना सिर्फ कृति बल्कि बॉबी देओल भी फिल्म में ऑय कैंडी लग रहे थे|
वहीँ स्त्री में राजकुमार इस फिल्म में निखर कर सामने आते हैं| कई सारे सीरियस रोल के बाद उन्हें इस कॉमेडी का हिस्सा बनते देखना वाकई काबिले तारीफ़ है| उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है| छोटे गाँव के गली में रहने वाला ये लड़का खुद को किसी महाराजा से कम नहीं मानता| स्त्री जैसी ग्रामीण केंद्रित बॉलीवुड फिल्म में भी विकी का किरदार आपका दिल जीत लेता है| वहीँ दूसरी तरफ़ श्रद्धा आपका दिल जीतने में नाकामयाब हो जाती हैं क्योंकि फिल्म में उन्होंने विकी का दिल जीत लिया था| श्रद्धा फिल्म के कुछ कुछ शॉट्स में ही है वहीँ उन्होंने अपने किरदार को यादगार बनाने जैसा कोई काम नहीं किया है| जो श्रद्धा नहीं कर पायी वो पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक ने कर दिखाया है और उनकी परफॉर्मेंस उभर कर सामने आती है|
आप कौनसी बना रहे हैं ? नीचे कमेंट्स में बताइये|