Code Name Tiranga Box Office Collection Day 01: बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिंगर-एक्टर हार्डी संधू स्टारर फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. वहीं फिल्म की बात करें तो इसको दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हैं. हालांकि सोशल मीडिया रिव्यु की बात करें लोग फिल्म की सराहना करते नजर आये थे. ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) को लेकर जिस हिसाब से बज बना हुआ था, उसके अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास ओपनिंग नहीं की है.
नहीं चला परिणीति का क्रेज :
बता दें, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टार फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) की टक्कर आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ के साथ थी. ‘डॉक्टर जी’ को पहले दिन लगभग ₹ 3.25 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. वहीं Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के अनुसार, टिकट के रेट्स में कटौती के बावजूद फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ ने 10 से 15 लाख रुपये की कमाई की. बात करें सस्ते रेट्स वाली फिल्मों की तो ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) के अलावा अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना की ‘गुडबाय’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. यह भी पढ़ें: Doctor G Twitter Review: आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ हुई रिलीज, लोगों ने कहा- ‘फाइनली अच्छी फिल्म तो आई..’
ये किरदार आये नजर :
फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) की बात करें तो परिणीति चोपड़ा ने दुर्गा नाम की एक अंडरकवर रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, ‘कोड नेम तिरंगा’ को मुख्य रूप से तुर्की में शूट किया गया था. ये फिल्म सिनेमाघरों में चलने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ हार्डी संधू, शरद केलकर, रजित कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य और शिशिर शर्मा भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिंगर हार्डी संधू पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म से पहले परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आई थीं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: