पिछले कुछ वक्त में कई बड़ी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दिया है। इनमें शाहिद कपूर की कबीर सिंह से लेकर ऋतिक रोशन की सुपर 30 , सोनाक्षी सिन्हा की खानदानी शफाखाना और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) भी शामिल है। ।
फिल्मों की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने मिलते रहते है। कुछ फिल्में अपने रिलीज के इतने दिनों बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही हैं, तो कुछ फिल्में इस मामले में पीछे रह गईं। आईए जानते हैं इन फिल्मों का वीकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Weekly Collection) और किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और किसकी रफ्तार रही धीमी।
खानदानी शफाखाना
सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 लाख कमाए थे। इस फिल्म ने दूसरे दिन 85 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म ने दो दिन में कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस किया। शिल्पी दासगुप्ता की इस फिल्म में बादशाह और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए।
फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ
2 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ भारत में पहले दिन 13.15 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया। कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 25 करोड़ की कमाई कर ली है।। ये एक दमदार एक्शन फिल्म साबित हो रही है। इसमें ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और जेसन स्टेथम (Jason Statham) जैसे स्टार नजर आ रहे हैं।
जजमेंटल है क्या
राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने अपने पहले दिन यानी 26 जुलाई को 5.40 करोड़ से ओपनिंग की थी। इस फिल्म ने अब तक 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को ऑडिएंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म क्वीन के बाद इसमें कंगना और राजकुमार की जोड़ी दूसरी बार देखने मिली है।
सुपर 30
12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने अब तक कुल 134 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ऐसी कयासें लगाई जा रही हैं कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का बिजनेस कर लगी। आपको बात दें कि ये फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की लाइफ पर बनी है।
द लायन किंग
19 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म ऑडिएंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने 11.06 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसने पहले हफ्ते में 81 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके कुल कमाई की बात करें, तो इसने अब तक 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
कबीर सिंह
रिलीज के 40 दिन बाद भी कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने अब तक कुल 277 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
यहां देखिए कबीर सिंह ने रोकी फिल्म सुपर 30 की कमाई…