#BoycottNirma: अक्षय कुमार को लोगों ने लताड़ा, कहा बॉयकॉट कर दो इनकी फिल्म को, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Akshay Kumar Nirma Ads Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निरमा (Nirma) की जाहिरात के वजह से लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। कल से ट्वीटर पर #BoycottNirma ट्रेंड हो रहा हैं।

अक्षय कुमार की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निरमा (Nirma) की जाहिरात के वजह से लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। कल से ट्वीटर पर #BoycottNirma ट्रेंड हो रहा हैं। लोगों ने अक्षय की जाहिरात को शेयर करते हुए उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय के खिलाफ छत्रपति शिवजी महाराज और उनके सैनिकों का अपमान किया हैं और इसके चलते अक्षय कुमार इसकी माफ़ी मांगे ऐसी मांग की गई है।

इस जाहिरात में दिखाया गया हैं कि अक्षय अपने सैनिकों के साथ लढाई कर लौटते हैं और जश्न की घोषणा करते हैं। तब एक महारानी कहती हैं कपडे इतने गंदे कर दिया, हमें ही इसे घिस घिस के धोने पड़ेंगे। जवाब में अक्षय कहते हैं कि महाराज की सेना दुश्मनों को धोना जानती है तो कपडे भी धोना जानती है।” उसके बाद सभी सैनिक कपडे धोने लगते है।” इस जाहिरात से शिव प्रेमी बहुत नाराज़ है और ट्विटर पर #ApologizeAkshay ट्रेंड हो रहा है।

यह जाहिरात देखने बाद के बाद, इसपर बंदी लाने की मांग की गई हैं। वहीँ अक्षय कुमार माफ़ी मांगे ऐसी मांग भी की जा रही हैं। ट्वीटर पर @BoycottNirma हैशटैग इस्तेमाल करके ट्वीटर पर अपनी नाराजी व्यक्त कर रहे हैं। वह कह रहे हैं अक्षय को मराठा के बारे में कुछ जानते हैं भी या नहीं। मराठा पर ऐसा मज़ाक सहन नहीं किया जायेगा ऐसा ट्वीट पर लिखा जा रहा हैं।

यहां देखे कुछ ट्वीट जो ट्विटर #BoycottNirma कर लोग गुस्सा जता रहे हैं।