Boycott Thank God: बॉलीवुड फिल्मों के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. कोई सी भी नई फिल्म का ट्रेलर, ट्रीजर रिलीज के बाद से ही बॉयकॉट के निशाने पर आ जाती है. पहले शमशेरा फिर लाल सिंह चड्ढा और अब अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) बॉयकॉट के निशाने पर आ गई है. फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें भगवान चित्रगुप्त के किरदार का मजाक उड़ाया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर बीते 8 सितंबर को रिलीज किया गया. इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Naseem Shah-Urvashi Rautela: कौन है उर्वशी रौतेला…? पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने कहा- मैं उसे नहीं जानता
@SidMalhotra @ajaydevgn Kindly change ur character from Chitragupta Bhagwaan in modern Avtar with vulgar half naked girls dancing behind.. to anything that is not related to any Hindu Gods..
Otherwise #BoycottThankGod #boycottThankGodMovie is the only option for us..
— Indian Defence News (@latest_defence) September 10, 2022
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ऐसी लड़कियों के बीच में खड़े हुए नजर आ रहे हैं जो बहुत छोटे-छोटे कपड़े पहने हुए हैं. जिस पर अब यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि भगवान का अपमान किया जा रहा है और अपमान किया जा रहा है.
#Bollywood say's ppl don't watch our movie because the content of the movie is not good. If you make this type of content then why do ppl watch you?? #Boycottbollywood #BoycottThankGod #BoycottBramhashtra #BoycottVikramVedha @varunkapurz @beingarun28 pic.twitter.com/O4zCT52FpD
— Shubham Raj 🇮🇳 (@shubhamraj5225) September 10, 2022
ट्रेलर को लेकर ये लग रहा है कि ये एक कॉमेडी फिल्म है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद उनके कर्मों का हिसाब-किताब चित्रगुप्त के दरबार में होता है. यह भी पढ़ें: Manoj Tiwari: मनोज तिवारी का गाना “दिलदार” हुआ वायरल, जबरदस्त अंदाज देख फिदा हो गए फैंस
@SidMalhotra @ajaydevgn Kindly change ur character from Chitragupta Bhagwaan in modern Avtar with vulgar half naked girls dancing behind.. to anything that is not related to any Hindu Gods..
Otherwise #BoycottThankGod #boycottThankGodMovie is the only option for us..
— Indian Defence News (@latest_defence) September 10, 2022
सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जा रही है. यूजर्स ने कहा कि चित्रगुप्त और हिंदू देवी देवताओं का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है वो उसका विरोध करते हैं. वहीं कई यूजर्स ने कहा कि अब तो पूरे बॉलीवुड का ही बायकॉट करने का समय आ गया है.
It this type of obnoxious films will keep coming we will lost our divine culture for sure. No one should let anyone destroy the heritage & purity of our beloved country.
— Himanshu Rai (@Himanshu_Rai9) September 9, 2022
क्या बॉलीवुड के लिए हिंदू देवता मज़ाक, अश्लीलता के लिए हैं?
Thank God में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त बने हैं, जिनके पीछे कम कपड़े पहने लड़कियां हैं, वह वासना, घटिया जोक्स पर चर्चा कर रहे हैं।
क्या हिंदू देव मसखरे होते हैं?#BoycottbollywoodCompletely pic.twitter.com/RsTSSP6OEO— सुधीर श्रीवास्तव (सोनू) (@sudhirshiv567) September 9, 2022
फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह भी पढ़ें: KRK: बॉलीवुड को गालियां देने वाले केआरके को नहीं मिली राहत, जेल में काटेंगी और भी रातें
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: