बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी फिल्मों के साथ- साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इन दिनों बॉयकॉट ट्रेड काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस ट्रेंड पर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर भड़कते नजर आये. दरअसल, हाल ही में आमिर खान की आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की आई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ इस बॉयकॉट (Brahmastra) ट्रेड के भेंट चढ़ गई. जिसके कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म निर्माताओं को निराश किया. इसी बीच रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का भी बॉयकॉट शुरू हो गया है. जिसको देखने के बाद अमिताभ बच्चन भी भड़क गए.
किया ये ट्वीट :
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बॉयकॉट ट्रेड की तरफ इशारा करते हुए ट्वीट किया है. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कुछ बातें करने का मन करता है, पर करें तो कैसे करें, हर बात की तो आजकल बात बन जाती है!’ इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी अपनी -अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं. एक ने लिखा. ‘सही बात है सर जैसे वो आप की पहले वाली पेट्रोल डीजल की बात’, दूसरे ने लिखा, ‘बात की बात चली तो बात याद आया बातें गजब की करते है आप’, तीसरे ने लिखा, ‘महंगाई पे बोलो जेसे 2014 से पहेले बोलते थे’. ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी- अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
ये किरदार आएंगे नजर :
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बॉयकॉट ट्रेड पर कहा था कि, अगर लोग उन्हें नहीं पसंद करते हैं तो उन्हें न देखें. इस बयान के बाद लोगो को ये पसंद नहीं आया, जिसके बाद से #boycottbrahmastra ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और मोनी राय मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 09 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताई उनकी हालत, कहा- ‘किसी पर भरोसा न करें..’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: