Brahmastra: क्या खुद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने नहीं किए महाकालेश्वर के दर्शन? BJP नेता ने किया भंडाफोड़

मंगलवार शाम को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि इस बीच हुए हंगामे के कारण आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) बिना दर्शन किए वापस लौट आये.

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. दोनों ही इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बीजी हैं. वहीं इस बीच आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor) उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए पहुंचे. लेकिन इस दौरान दोनों को लेकर विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद वो बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए. अब इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि कलाकारों को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.


गेट से होना पड़ा वापस :

बता दें, मंगलवार शाम को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सफलता के लिए महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के मेन गेट पर हंगामा कर दिया. जिसके बाद आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor) को मंदिर के गेट से ही वापस लौटना पड़ा. वहीं फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी गर्भगृह में जाकर महाकाल के दर्शन कर पाए. इस हंगामे पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. यह भी पढ़ें: क्या उर्फी जावेद को हो गया है घमंड? जिस पैपराजी ने किया फेमस अब उन्हें ही सुनाई खरी खोटी

गृह मंत्री ने कहा :

पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया के महाकाल के दर्शन किए बिना वापस आने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के महाकाल बाबा के दर्शन की पूरी व्यवस्था उज्जैन प्रशासन ने की थी, लेकिन प्रशासन के आग्रह के बावजूद रणबीर और आलिया खुद दर्शन के लिए नहीं गए. वैसे लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए.’

इस लिए हुआ विरोध :

इस हंगामे को लेकर हिन्दू संघठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बीफ खाने की बात कही थी. ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, इसपर प्रशासन को जवाब देना होगा. विरोध के दौरान आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर की गाड़ी के सामने काले झंडे भी दिखाई गए. हालांकि इस हंगामे को रोकने के पुलिस ने अपना काम किया.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: साउथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, किसी देवी जैसी लग रहीं हैं ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.