आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के फैंस को ये जानकर झटका लग सकता है कि ये फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो रही है| हाल में ही इस फिल्म का लोगो रिली किया गया था| जिसने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी थी| हालाँकि इस फिल्म के देरी से रिली होने पर अयान मुखर्जी ने एक ऑफिशियल बयान दिया है| यहां पढ़ें उनका क्या कहना है-
” इस पॉइंट पर जो भी इस बारे में चिंता करता है …हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग… जिन्हें भी फिल्मों से प्यार है और जो फिल्म न्यूज़ को फॉलो करते हैं|
फिलहाल मुझे ब्रह्मास्त्र से जुड़ी एक बात शेयर करनी है…
ब्रह्मास्त्र मेरे लिए एक सपना है जो साल 2011 में शुरू हुआ था| और ये जवानी है दीवानी 2013 में रिलीज़ हुई है तबसे मैं इसमें लगा हुआ हूँ| ये सपना है एक अपने देश को एक ऐसी फिल्म देने का जो नया , शानदार और नेक्स्ट लेवल का हो| चाहें वो उसकी कहानी हो, किरदार हो या इमोशन हो, हमेशा..लेकिन विज़ुअल और विज़ुअल इफेक्ट्स के मामले में भी|
इस विज़न को पाने की कोशिश में ये रास्ता बहुत, बहुत लंबा रहा है| जब हमने कुम्भ में इस फिल्म का लोगो रिलीज़ किया था तब हम बहुत ही उत्साहित थे कि अब इस रास्ते का अंत दिख रहा है…क्रिसमस 2019…इस डेट पर हमने अपनी फिल्म रिलीज़ करने की अनाउंसमेंट की थी|
लेकिन …पिछले हफ्ते मुझे ये पता चला है कि इस फिल्म पर मेरी जो टीम काम कर रही है..वीएफएक्स टीम को और समय चाहिए ताकि वो वीएफएक्स सही कर सकें, फिल्म की म्यूज़िक और साउंड सही कर सकें और पूरी फिल्म सही हो सके|
इसे दिमाग में रखते हुए, हम क्रिसमस 2019 को फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा रहे हैं और ब्रह्मास्त्र को देखने के अच्छे अनुभव के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं|
फिलहाल हमारी फिल्म की रिलीज़ डेट 2020 की गर्मियां हैं लेकिन हम डेट तब अनाउंस करेंगे जब हम किसी एक डेट के बारे में निश्चित हो जायेंगे|
मुझे लगता है कि फिल्म को बनाने के लिए जो अधिक समय लग रहा है उससे हम ब्रह्मास्त्र को बनाने के सपने को पूरा कर सकेंगे| हम उम्मीद करते हैं कि हम फिल्म की रिलीज़ की देरी को ठीक कर सकें और फिल्मों से प्यार करने वाले देश को एक ऐसी फिल्म दे जिससे वो प्यार कर सकें और गर्व महसूस करें|
अब फिल्म पर काम करने जा रहा हूँ..बहुत कुछ करना है| – अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र के लेखक और डायरेक्टर)”
बता दें ब्रह्मास्त्र अब अगले साल तक रिलीज़ होगी| इस खबर पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइये|