British Historian Robert Tombs React On RRR: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बानी राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं. आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई की. दुनियाभर से इस फिल्म को शानदार रिव्यू भी मिले. इस एक्शन मसाला फिल्म में ब्रिटिश शासन के दौरान हुए क्रूक अत्याचार को दिखाया गया. वहीं ब्रिटिश मूल के इतिहासकार रॉबर्ट टॉम्ब्स आरआरआर पसंद नहीं आई.
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में ब्रिटिश मूल के फ्रांसीसी इतिहास के प्रोफेसर रॉबर्ट टॉम्ब्स ने हाल ही में ‘द स्पेक्टेटर’ के लिए एक समीक्षा लेख लिखा, जिसमें उन्होंने भारत में अपने शासनकाल के दौरान अंग्रेजों के चित्रण के लिए एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने ब्रिटिश शासन काल में भारतीयों पर हुए अत्याचारों को नकार दिया और फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को बुरा और मूर्खतापूर्ण बताया है.
The British have long been fair game as film villains. But Netflix's blockbuster RRR takes things too far
✍️ Robert Tombshttps://t.co/xBCGlAYlKi
— Coffee House (@SpecCoffeeHouse) July 19, 2022
प्रोफेसर रॉबर्ट टॉम्ब्स ने आरआरआर की समीक्षा करते हुए लिखा- हमने पिछली कुछ शताब्दियों में दुनिया में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि हमने दोस्तों के साथ-साथ काफी दुश्मन भी बनाए हैं. कई राष्ट्रवादी मिथकों में हमें खलनायक के रूप में दिखाया जाता है. ऐसा करके कई देश खुद की झूठी वीरता की कहानियां गढ़ते हैं.
रॉबर्ट टॉम्ब की आरआरआर की समीक्षा में आगे लिखा, ‘आरआरआर प्रतिक्रियावादी और हिंसक हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा देता है, जो भारतीय संस्कृति और राजनीति पर हावी हो रहा है, जिसे मौजूदा मोदी सरकार ने हवा दी है’ उन्होंने यह भी कहा, ‘फिल्म में ब्रिटिश अधिकारियों और सैनिकों को पूरे देश में घूमते और अपराध करते दिखाया गया, जो कि बिल्कुल ही गलत था. इसलिए आरआरआर इतिहास के बारे में कुछ नहीं बताती। वे सिंथेटिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करती दिखती है.
दूसरी तरफ रॉबर्ट टॉम्ब की इस समीक्षा पर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भारतीयों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। वो उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
Robert Tombs is an absolute bigot as his racism is reflected in this article itself where he says ‘Indians came to him to practice their English’. This is why RRRs should be made, atrocities displayed and gruesomeness of Raj ought to be publicised. https://t.co/l8wd4UpYot
— Ajeet Bharti (@AjeetBhartii) July 20, 2022
the guy complaining about Britain being portrayed as historical villains by producers in countries we colonised & killed tens of millions is literally named "ROB TOMBS"
ROB
TOMBSIf this was satire it'd be too on the nose https://t.co/DoiVAX8voB
— chewtoy 💛🤍💜🖤 (@FENNERGY) July 20, 2022
Masterda Surya Sen was tortured in worst possible manner .His teeth were uprooted. His limbs were broken . His unconscious boby was hanged . But yeah RRR made British as villians . The audacity 🙂. These are just documented ones . There are lakhs of undocumented ones like this . https://t.co/ArczNRP7Lu pic.twitter.com/GHOUuL7Mdc
— Subham. (@subhsays) July 20, 2022
You can always hate on the British Empire, it is always morally correct https://t.co/TFfhJGvhGK
— CEO Of Harper Row! OCTOBER 28! (@MayonettaMatty) July 20, 2022
Speaking as a Brit, if we didn't want to be the villians of other cultures stories, we should have thought about that before we invaded and occupied them. https://t.co/beqwGCHGp2
— Matt Farr (@thegrampus) July 20, 2022
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: