कई बार क्या हम फ्लाइट के केबिन क्रू (Canadian flight attendant) को टेक ऑफ से पहले इसलिए सुनते हैं क्योंकि वे हमें हमारी सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश हमें दे रहे होते हैं। लेकिन कई बार हम उन्हें सुनते हैं तो कई बार इग्नोर भी करते हैं। क्योंकि एक बात बार- बार सुनकर है ऊब जाते हैं। आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है ये जानकर कि कुछ कृ मेंबर ऐसे भी होते हैं जिन्हे ना केवल सुनने में मजा आता है बल्कि देखने में भी मजा आता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की।
मुंबई बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता सुरेश नाखुवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे एक कनाडियन क्रू मेंबर फ्लाइट में बैठे यात्रियों को हंसा हंसा कर सुरक्षा करने के लिए जागरूक कर रहा है। जैसा कि हम वीडियो में देख पा रहे हैं एक फ्लाइट अटेंडेंट लोगों को कॉमेडी करते हुए बता रहा है सीटबेल्ट। जब अटेंडेंट ने पक्षी बनने की स्टाइल की तो यात्री खिलखिलाकर हंस दिए। कॉमेडी स्टाइल में ही अटेंडेंट ये भी बता रहा है कि जब आपके मुँह से ऑक्सीजन मास्क गिर जाता है तो आपको क्या करना चाहिए।
इस वीडियो के सोशल प्लेटफॉर्म में शेयर होते ही लोग कमेंट की बरसात करना शुरू कर चुके हैं। फ्लाइट के क्रू मेंबरों द्वारा इस तरह का रिएक्शन मिलना सभी को बहुत पसंद आ रहा है। फ्लाइट में बैठने के शुरुवात में ही अगर आपको इस तरह वेलकम मिल जाए तो पूरी जर्नी का अपना अलग ही मजा आ जाता है। अगर इसी तरह क्रू मेंबर अपने यात्रियों का मन बहला दें तो भला क्यों कोई एयर लाइंस कंपनियों को कोसे।
देखें हंसता हंसाता कनाडियन क्रू मेंबर