Cannes film Festival कंगना के लुक ने रेड कारपेट पर मचाया तहलका, देखते ही रह जायेंगे

कांस के ग्लोबल मंच पर‌ फ़ैशनेबल कंगना का जलवा, ऐसी अदा देखते रह जायेंगे

कांस के ग्लोबल मंच पर‌ फ़ैशनेबल कंगना का जलवा, ऐसी अदा देखते रह जायेंगे

बॉलीवुड की शायद ही ऐसी‌ कोई एक्टर होगी, जिसने कांस में अपने डेब्यू के साथ इस कदर ग्लोबल ऒडियंस का ध्यान आकर्षित किया होगा। अपने फ़ैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जानी वाली कंगना का बिंदास, बेफ़िक्र और बोल्ड अंदाज़ तमाम लोगों को उन्हें नोटिस करने पर सिर्फ़ मजबूर ही नहीं कर रहा है, बल्कि सभी को हैरान भी ख़ूब कर रहा है।
कहते हैं कि हर तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती हैं, मगर कंगना की हरेक तस्वीर और अलग-अलग परिधानों में उनका हरेक अंदाज़ फ़ैशनेबल कंगना की ऐसी स्टाइलिश कहानियां बयां कर रही हैं देखनेवाले की आंखें खुली की खुली रह जाएं।
कंगना की हर तस्वीर पर जैसे लिखा है वन ऐंड ओनली कंगना यानी कंगना जैसी कोई नहीं! कंगना बख़ूबी जानती हैं कि देश और या फिर विदेश, ख़ुद को किस तरह से कैरी करना चाहिए। और अगर कांस जैसा ग्लोबल मंच हो तो फिर‌ किस तरह से फ़ैशन‌ की ग्लोबल भाषा में लोगों से बात करनी चाहिए, कंगना से बेहतर ये और कौन जानता है? कंगना को यूं ही फ़ैशन‌ आइकन‌ नहीं कहा जाता है।‌
कंगना का समर लुक हो या फिर‌ लेदर जैकेट से छलकता उनका नायाब अंदाज़ या फिर गाउन‌ में सामने आई कंगना की झलक हो, कंगना का फ़ैंशन सेंस का कोई मुकाबला नहीं है।
कंगना के इन लुक्स की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने अपने हर लुक में कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया है| साथ ही साथ उन्होंने जो अंदाज़ दिखाया है वो वाकई काबिलेतारीफ़ है|
फिल्म की बात करें तो कंगना रनौत मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी कर रही हैं वहीँ इस फिल्म के बाद वो राजकुमार राव के साथ मेंटल है क्या नाम की फिल्म में नज़र आने वाली है|राजकुमार राव और कंगना रनौत को क्वीन के बाद दोबारा परदे पर देखना बहुत ही उत्साहित होगा|
श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।