CBSE Board Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार सीबीएसई ने पहले कोई डेट नहीं बताई थी। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी।
इन आसान तरीकों से देखें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट:
आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
पूछी गई जानकारी भर (रोल नंबर) सबमिट करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए प्राप्त करें:
छात्र सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके जरिये वह अपना रिजल्ट SMS के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। छात्र इस AAP को Android, iOS और Windows, सभी फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 छात्राएं और 86.19 छात्र पास हुए हैं। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।