सेलिब्रिटीज विद नमो प्रोग्राम में बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत, पीएम नरेंद्र मोदी को इस तरह सपोर्ट करते आए नजर

बीते रविवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में हुए प्रोग्राम 'सेलिब्रिटीज विद नमो' में कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट थी। इस प्रोग्राम में सभी सितारों ने नरेंद्र मोदी का सपोर्ट किया।

सेलिब्रिटी विद नमो प्रोग्राम में फिल्मी सितारे(फोटो:ट्विटर)

आजकल लोकसभा चुनाव 2019 का असर हर जगह देखने मिल रहा है। हमारे बॉलीवुड सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। वो भी अपने पसंदीदा लीडर को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारे पीएम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिखाते नजर आए।

बीते रविवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में हुए एक प्रोग्राम ‘सेलिब्रिटीज विद नमो’ में कई जानी-मानी फिल्म हस्तियों ने शिरकत की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj) इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट थी। इस प्रोग्राम में सभी सितारे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दोबारा सत्ता में आने को लेकर सपोर्ट करने पहुंचे।

इन बॉलीवुड हस्तियों में फिल्ममेकर बोनी कपूर, एक्ट्रेस जया प्रदा, प्रह्लाद ककर, पूनम ढिल्लों, बाबुल सुप्रियो, साई कुमार, बाबू मोहन, मनोज तिवारी और कविता का नाम शामिल है। आपको बता दें कि मुंबई में चौथे चरण में हुए वोटिंग के दौरान करीना कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक, कई सेलिब्रिटी वोट देते नजर आए थे।

गौरतलब हो कि पीएम नरेंद्र मोदी पर फिल्म और वेब सीरीज भी बन चुकी है। लेकिन, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रखते हुए इन पर रोक लगा दिया। फिल्म ‘पीएम नरेंद्र’ मोदी में विवेक ओबरॉय ये रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो चुका है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी इरोस नाउ की वेब सीरीज ‘मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ अप्रैल में रिलीज हुई थी। लेकिन चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इसे तुरंत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला सुनाया था। उनके इस आदेश के बाद इसकी स्ट्रीमिंग तुरंत रोक दी गई थी।

वीडियो में देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।