सेंसर बोर्ड ने अब 3 कट के साथ फिल्म ‘रंगीला राजा’ को किया पास, पहलाज निहलानी ने जताया विरोध

फिल्म 'रंगीला राजा' को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने तीन दृश्यों में कांटछांट के साथ हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले जांच समिति ने 20 दृश्यों की कांटछांट करने के आदेश दिए थे।

3 कट के साथ फिल्म 'रंगीला राजा' होगी रिलीज

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ फिल्म निर्देशक पहलाज निहलानी की तनातनी खत्म हो गई है। उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने तीन दृश्यों में कांटछांट के साथ हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले जांच समिति ने 20 दृश्यों की कांटछांट करने के आदेश दिए थे।

पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी के अनुसार, यह कांटछांट भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरे द्वारा रामायण और महाभारत से नाम इस्तेमाल करने पर उन्हें आपत्ति है। क्या वे यह सोचते हैं कि इन धर्मशास्त्रों पर उनका स्वामित्व है? पवित्र ग्रंथ हम सबके लिए हैं और हम जानते हैं कि कैसे उनका सम्मान करना चाहिए।’

निहलानी ने कहा, ‘उन लोगों ने यह भी महसूस किया कि फिल्म में मैंने महिलाओं का अपमान किया है। बतौर फिल्मकार अपने 40 साल के करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। हमारे परिवार में महिलाएं सब कुछ संभालती हैं।’ उनका मानना है कि सीबीएफसी ने उनसे बदला लेने के लिए यह सब किया है। उन्होंने कहा, ‘चूंकि, मैं सीबीएफसी चेयरमैन था और अब मैं नहीं हूं, तो उन लोगों ने मुझे सबक सिखाने का फैसला किया।

20 दृश्यों में कांटछांट करने का उनका आदेश पूरी तरह से अवांझित, अन्यायपूर्ण और अनुचित था।’ उन्होंने सेंसर बोर्ड के मौजूदा प्रमुख प्रसून जोशी का जिक्र करते हुए कहा, ‘यदि मैं सीबीएफसी अध्यक्ष होता तो अपनी फिल्म में एक जगह भी कांटछांट करने का आदेश नहीं देता। लेकिन, फिर मैं यह भी नहीं जानता कि मेरे उत्तराधिकारी कहां हैं? सीबीएफसी के शिकंजे से अपनी फिल्म को छुड़ाने के दौरान मैं उनसे कभी नहीं मिला।’

देखिए फिल्म का ट्रेलर…

बताते चलें कि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड के ऐसे रुख को देखते हुए अभिनेता गोविंदा ने बहुत दुख जताया था। उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं है। वह अपनी आगामी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के विरोध से निराश हैं। सेंसर बोर्ड ने ‘रंगीला राजा’ में 20 कट लगाने के सुझाव दिए थे।

सीबीएफसी के फैसले का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर की थी और कहा था कि सुझाव अन्यायपूर्ण और अनिश्चित हैं क्योंकि वह दृढ़ता से मानते हैं कि फिल्म किसी भी तरह से अश्लील नहीं है। इसके बाद पहलाज निहलानी और गोविंदा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की थी।

फिल्म रिलीज के बारे में पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा था, ‘हम मीडिया और दर्शकों को फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीएफसी ने हमारी फिल्म के कुछ दृश्यों को सेंसर किया और इसके कारण, हमें फिल्म रिलीज करने के लिए कानूनी मार्ग लेना पड़ा। इस तरह का माहौल फिल्म उद्योग के लिए अच्छा नहीं है।’

देखिए गोविंदा का ये वीडियो…

देखिए गोविंदा की कुछ अन्य तस्वीरें…

 

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।