इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘चीट इंडिया’ (Cheat India) के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं। फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ठाकरे (Thackeray) फिल्म की वजह से इसे एक हफ्ता पहले प्रीपोन कर दिया गया। इमरान की फिल्म अब 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। मंगलवार सुबह इमरान ने एक ट्वीट कर बताया कि इस हफ्ते वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) से दिल्ली में मिलेंगे।
इमरान ने ट्वीट किया, ‘छात्रों के आत्महत्या करने के मामले बढ़े हैं। ठाणे की रहने वाली शमिस्ता सोम एग्जाम सिस्टम की भेंट चढ़ गई। वह मेडिकल परीक्षा (एमडी) का प्रेशर नहीं झेल सकी। हमारे एजुकेशन सिस्टम और इसके भविष्य पर बात करने के लिए मैं श्री प्रकाश जावड़ेकर से इस हफ्ते दिल्ली में मिलूंगा। #CheatIndia’
देखें इमरान हाशमी का ट्वीट…
बताते चलें कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी जिंदगी में पढ़ाई के पांच साल बेकार चले गए थे, क्योंकि हमारा एजुकेशन सिस्टम हमें किसी भी तरह की वोकेशनल क्लैरिटी नहीं देता है। यहां मेरी हायर एजुकेशन बर्बाद हुई। मैं अपने बेटे को हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजना पसंद करूंगा।’
एजुकेशन सिस्टम की बात आई है तो गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे (Vinod Tawde) से सवाल पूछने पर एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। छात्र के कठिन सवालों से नाराज होकर विनोद तावडे (Vinod Tawde) ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र ने मंत्री से पूछा था कि उच्च शिक्षा के बढ़ते खर्च को देखते हुए क्या सरकार गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएगी। इस सवाल पर मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर बढ़े हुए खर्च की वजह से वह पढ़ नहीं सकते तो उन्हें नौकरी करना शुरू कर देना चाहिए।
छात्र उनकी रिकॉर्डिंग कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने उससे रिकॉर्डिंग डिलीट करने को कहा और पुलिस को उसे वहां से ले जाने के आदेश दिए। शिवसेना की युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘हर छात्र को ये पढ़ना चाहिए। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने पुलिस को छात्र को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। क्यों? क्योंकि वह उनके कार्यक्रम की बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा था। कृपया कोई कठिन सवाल न पूछें। वो चाहते हैं कि युवा केवल अपने चुनावी बूथों पर जाएं। शिक्षा और नौकरी से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते।’
देखें आदित्य ठाकरे का ट्वीट…
देखें चीट इंडिया फिल्म का ट्रेलर…
देखें इमरान हाशमी की तस्वीरें और वीडियो…