Chehre Movie: अमिताभ बच्चन के बाद सामने आया इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, अंधेरे में करते दिखे किसी की तलाश

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे से इमरान हाशमी का नया लकु सामने आया है। इस लुक में इमरान हाशमी काफी खामोश दिख रहे हैं। इस सीन में उनके आगे एक मोमबत्ती जल रही है। इमरान हाशमी पर फोकस है।

चेहरे फिल्म में इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक। (फोटोः ट्विटर)

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे (Chehre)  से इमरान हाशमी का नया लकु सामने आया है। इस लुक में इमरान हाशमी काफी खामोश दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है वो किसी को देख रहे हैं या किसी की बातों को काफी ध्यान से सुन रहे हैं। इस सीन में उनके आगे एक मोमबत्ती जल रही है। जो ब्लर हो रखी है। इमरान हाशमी पर फोकस किया गया है।

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। हाल ही में, इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक भी जारी किया था। अमिताभ बच्चन भी इस लुक में अपने पहले के किरदारों से अलग लग रहे थे। हालांकि इमरान हाशमी इससे पहले भी थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म कर चुके हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन पहली बार इस तरह की फिल्म कर रहे हैं। दोनों के लुक काफी इंटरेंस्टिंग हैं। दोनों के लुक से ही पता चलता है कि फिल्म बेहतरीन होने वाली है।

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

चेहरे (Chehre Director) को रुमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) एक रिटायर्ड वकील जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की है। जो शिमला के एक बंगले में मिलते हैं और साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।

इस साल के एंड तक पूरी होगी शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त पहले ही शुरू हुई है। इसमें कीर्ति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, अन्‍नू कपूर, रघुवीर यादव भी मुख्‍य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग को इस साल के अंत पूरा कर लिया जाएगा।

सत्ते पे सत्ता फिल्म के रीमेक में यह एक्टर निभाएगा महानायक अमिताभ बच्चन का किरदार

यहां देखिए अमिताभ बच्चन ने मीटू मूवमेंट ये बोले अमिताभ बच्चन…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।