बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल सा आ गया है। बड़े बड़े सितारों के बीच ‘इनसाइंडर-आउडसाइडर’ को लेकर बहस देखने को मिल रही है। कंगना-तापसी, अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी के बीच बहस देखें की मिली वहीँ इसी बीच राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) के ट्वीट ने तो बॉलीवुड गलियारों में तहलका ही मचा दिया। चेतन भगन ने बताया है कि कैसे उन्हें भी आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था।
चेतन भगत ने फिल्म ‘दिल बेचारा’ (dil Bechara) को लेकर एक ट्वीट किया। चेतन ने इसमें उन्होंने फिल्म समीक्षकों पर निशाना साधा। इसमें चेतन ने लिखा है ‘सुशांत की आखिरी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। मैं सभी समीक्षकों से कहना चाहूंगा कि समझदारी से लिखें। ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश न करें और बकवास न लिखें। निष्पक्ष और समझदार बने। किसी भी गंदी ट्रिक्स का यूज न करें और बेकार के तरीकों का इस्तेमाल न करें। आप पहले ही कई जिंदगियां बर्बाद कर चुके हैं, अब बस करिए। हम सभी लोग देख रहे हैं।’
बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स ने किया चौंकाने वाला ऐलान, दिया बॉलीवुड से अपना इस्तीफा
चेतन भगत का ये ट्वीट विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की पत्नी अनुपमा चोपड़ा को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए लिखा ‘हर बार आप सोचते हैं कि कोई इससे नीचे नहीं गिर सकता, लेकिन वो गिर जाता है।’
अनुपमा (Anupama Chopra) के ट्वीट के बाद चेतन भगत ने उन्हें करारा जवाब दिया। चेतन भगत ने लिखा ‘मैम जब आपके पति ने मुझे पब्लिकली जलील किया था, बशर्मी से सारे स्टोरी अवॉर्ड्स खुद ले लिए थे, और मेरी ही स्टोरी में मुझे क्रेडिट देने से इनकार कर दिया था। मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था और आप ये सब देख रही थीं, तब आपकी सोच-समझ का स्तर कहां था।’
नेपोटिज्म पर आमने-सामने आए अनुराग कश्यप-रणवीर शौरी, सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर