देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख पहुंचने वाली है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील दे दी गई है। इसी को देखते हुए हाल ही में फेमस राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चेतन भगत ने अपने इस ट्वीट में ऐसे लोगों पर तंज कसा है जो दुकान खोलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले जब कोरोना केस कुल 20,000 थे और एक हजार नए केस आए थे तो लोग चौंक रहे थे। वहीं अब संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख केस है और 10,000 नए केस डेली सामने आ रहे हैं तो लोग पानी-पूरी की दुकान खोलने की बात कर रहे है।
‘Unlock’ होते ही जैकलीन फर्नांडीज के साथ साइकिल चलाते नजर आए सलमान खान, वीडियो हुआ Viral
चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा है “दो महीने पहले, न्यूज: एक हजार नए केस, 20,000 कुल कोरोना केस. भारतीय: अरे नहीं! 20 हजार कुल केस हैं और एक हजार नए केस! अब: 2 लाख कुल केस पर 10 हजार नए केस हैं. इस पर भारतीय: अच्छा, लेकिन पानी-पूरी की दुकान अब खुल रही है। है ना?”
बता दें चेतन भगत अक्सर आम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं एक बार फिर चेतन ने अपने ट्वीट से सबका ध्यान खींचा है। इससे पहले भी चेतन भगत कोरोना वायरस, अर्थव्यवस्था और राजनीति को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं।
लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट घर रहकर बहन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का इस अंदाज में कर रहीं है पालन
हिंदी रश का ताजा वीडियो यहाँ देखे: