Chhapaak Box Office Collection Day 1: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, पढ़े रिपोर्ट

Chhapaak Box Office Collection Day 1: दीपिका पादुकोण (deepika Padukone) छपाक (Chhapaak) एसिड पितियों पर बनाया गया है। यह एसिड पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के रियल लाइफ पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को क्रिटिक और और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' के पोस्टर में(फोटो:इंस्टाग्राम)

Chhapaak Box Office Collection: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) ढेर सारी कंट्रोवर्सी में फसने के बाद आखिरकार रिलीज़ हो गई है। दीपिका पादुकोण के जेएनयू (JNU) पीसफुल प्रोटेस्ट में जाने के बाद से ट्विटर पर #boycottchhapaak भी ट्रेंड किया था। फिर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भाजपा के रडार पर आ गई थी। लेकिन इस फिल्म को अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन भी दिया है।

आपको बता दें, छपाक एसिड पितियों पर बनाया गया है। यह एसिड पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के रियल लाइफ पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को क्रिटिक और और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

छपाक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर बरसे कन्हैया कुमार, भाजपा और जेएनयू से जुड़े अभिनेत्री के रिश्ते पर कसा तंज

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छपाक ने पहले दिन लगभग 4.75 करोड़ की कमाई कि है। बता दें, 10 जनवरी को 3 फिल्में रिलीज़ ही है- छपाक, तानाजी और दरबार। छपाक पर इन दोनों फिल्मों का असर पड़ा है। लोगों को तानाजी फिल्म बहुत पसंद आ रही है और राजनकांत की फिल्मों का कोई तुलना भी नहीं कर सकता।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अजय देवगन की इसी दिन रिलीज हुई फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का भी असर पड़ा है। छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डिरेक्शन किया है। दीपिका ने बौतौर निर्माता इस फिल्म से डेब्यू है।

दीपिका पादुकोण के JNU जाने के मामले में भड़की स्मृति ईरानी, कही इतनी बड़ी बात

यहां देखें छपाक का ट्रेलर