दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘छपाक’(Chhapaak) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। दिल्ली में जेएनयू में अपने अपीयरेंस के बाद बहुत सारे लोगों ने उनकी फिल्म को बैन कर दिया था लेकिन, बावजूद इसके फिल्म रिलीज भी हुई और कुछ लोगों ने इसे पसंद भी किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर्स की तरफ ध्यान दिया जाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
वीकेंड तक तो ठीक था लेकिन, इसके बाद इस फिल्म के आंकड़े नीचे गिरते हुए दिखाई दिए। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट पर इस फिल्म के कलेक्शन को साझा किया है और बताया कि मकर संक्रांति के त्योहार पर ‘छपाक’ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने पहले दिन 4.77 करोड़ की कमाई की थी। तो, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30-40 प्रतिशत का ग्रोथ दिखा। फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ से ऊपर की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 7 से 7.50 करोड़ रुपये, सोमावार को 2 से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#Chhapaak gets the benefit of partial holiday [Day 5]… Will, again, stay steady today [Wed; 15 Jan] due to #MakarSankranti festivities [partial holiday]… Fri 4.77 cr, Sat 6.90 cr, Sun 7.35 cr, Mon 2.35 cr, Tue 2.55 cr. Total: ₹ 23.92 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2020
और अब सप्ताह भर बाद भी यह फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ‘छपाक’ की कहानी मालती की है, जो एसिड अटैक सरवाइवर है और इस घटना के बावजूद अपनी जिंदगी की जंग को पूरी ताकत और हिम्मत के साथ लड़ रही है. मालती की इस जंग में उसके साथी हैं अमोल जिसका किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है। मेघना गुलज़ार ने इस फिल्म को बड़े प्यार से बनाया है और इससे उनके कई इमोशन्स भी जुड़े हुए हैं। दीपिका खुद भी इस फिल्म को अपने बेहद करीब मानती हैं।
दीपिका की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में भी वो रणवीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
देखें हिंदीरश की ताजा वीडियो