Chhapaak Movie Trailer: रौंगटे खड़ा कर देगा छपाक का ट्रेलर, लक्ष्मी अग्रवाल की लड़ाई लड़ते नजर आईं दीपिका पादुकोण

Chhapaak Trailer: आख़िरकार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की छपाक ट्रेलर सामने आ चूका है। मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म छपाक रियल लाइफ कहानी पर निर्धारित हैं।

  |     |     |     |   Updated 
Chhapaak Movie Trailer: रौंगटे खड़ा कर देगा छपाक का ट्रेलर, लक्ष्मी अग्रवाल की लड़ाई लड़ते नजर आईं दीपिका पादुकोण
Chhapaak Trailer: रौंगटे खड़ा कर देगा छपाक का ट्रेलर, लक्ष्मी अग्रवाल की लड़ाई लड़ते नजर आईं दीपिका पादुकोण

आख़िरकार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की छपाक (Chhapaak Trailer) ट्रेलर सामने आ चूका है। मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म छपाक रियल लाइफ कहानी पर निर्धारित हैं। दीपिका पादुकोण शादी 2 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक कर रहीं है। कुछ दिन पहले, छपाक का पोस्टर सामने आया था।

छपाक के ट्रेलर की बात करे तो, एसिड अटैक के बाद दीपिका जो मल्टी की किरदार में दिखेंगी इन्साफ पाने के लिए और गुन्हेगारों को सजा दिलाने के लिए झुंझती नज़र आ रहीं हैं। एसिड अटैक के बाद वो खुद को आईने के साने भी नहीं देख पा रही है और पब्लिक पल्स में घूंघट लिए दिख रही हैं। हिम्मत जुटाते हुए पहली बार कोई एसिड अटैक लड़की मीडिया के सामने आकर इन्साफ मांगते दिखेंगी वही उनका साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) बखूबी निभाया है।

यहाँ देखें छपाक का ट्रेलर –

छपाक फिल्म के निर्देशन को लेकर मेघना (Meghna Gulzar) का कहना है – इस फिल्म के सेट पर एक निर्देशक के रूप में मेरी यात्रा एक बेहद संतोषजनक रही है। यह मुश्किल था। टीम के लिए और दीपिका के लिए, तार्किक और भावनात्मक रूप से, दोनों ओर से यह एक कठिन फिल्म रही है, जिसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से बहुत कठिन समय से गुजरना पड़ा है।

ये भी पढ़े: Chhapaak Movie: फिल्म के शूट के पहले दिन दीपिका पादुकोण के साथ हुआ कुछ ऐसा, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

एसिड पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agrawal) पर बना रही फिल्म के बारे में मेघना ने कहा – लक्ष्मी की कहानी के बारे में कुछ न कुछ पता होगा, कुछ लोगों को इसके बारे में सबकुछ पता होगा लेकिन हर कोई इसके बारे में सबकुछ नहीं जानता होगा। और यही से आपके सफर की शुरुआत होती है जहां आप तथ्यों को विकृत किए बिना एक अखबार लेख से एक फ़िल्म तक का सफर तय करते है और फिर भी आप इसे दर्शकों के लिए आकर्षक और दिल छू लेने वाला अनुभव बनाते है क्योंकि अगर आप कोई कहानी चुन रहे हैं, तो जाहिर तौर पर एक कारण है, आप चाहते हैं कि दर्शक इससे जुड़ा महसूस करें। लोगों को यह विश्वास दिलाना मुश्किल होगा कि यह वही दीपिका है जो सुंदरता के लिए जानी जाती है, वही फिल्म में मालती का किरदार निभा रही हैं। छपाक (Chhapaak) फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़े: दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी मेघना गुलजार और लक्ष्मी अग्रवाल की फिल्म छपाक

छपाक के सेट से लीक हुईं वीडियो; देखें यहां 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply