CHHAPAAK : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है। ऐसे में पोलिटिकल पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को ‘छपाक’ फिल्म दिखाने के लिए शुक्रवार को गोमतीनगर के मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है। सपा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। एसिड पीड़ित की जिंदगी पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है।
Samajwadi Party: On the directive of party President Akhilesh Yadav ji, today party will organize a screening of the movie #Chhapaak for its workers. A cinema hall in Lucknow has been booked for this. pic.twitter.com/Tux2F1GfsZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है। गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए एक कैफे की शुरुआत भी कराई थी। जहा पर ऑक्सीड अटैक हुयी लड़किया काम करती है।
फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के निजी जिंदगी पर आधारित है। फिल्म दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की निजी ज़िन्दगी पर आधारित है। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और वहीं विक्रांत मैसी उनके पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट के किरदार में में नज़र आएंगे।
देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो