सोनचिड़िया फिल्म के बाद एक बार फिर रील लाइफ के एमएस धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपनी अगली फिल्म छिछोरे (Chhichhore Movie) लेकर आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। ‘दंगल’ बनाने वाले नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) फिल्म के डायरेक्टर हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नितेश ने फिल्म और अपने जीवन को लेकर कई अहम खुलासे किए।
छिछोरे फिल्म के बारे में बताते हुए नितेश तिवारी ने कहा, ‘इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मेरे उन चार वर्षों का है जो मैंने आईआईटी बॉम्बे में बिताए हैं। इसमें मेरी हॉस्टल लाइफ भी शामिल है और यही वो हिस्सा है जो मेरे आज के लिए जिम्मेदार है। टेक्निकली मैंने इंजीनियरिंग की है, लेकिन मैंने उस दौरान सीखा कि अलग कैसे सोचते हैं। मेरे सभी साथी शानदार रहे क्योंकि वो पढ़ाई में तो अच्छे थे ही, साथ ही वो जिंदगी के हर पहलू के बारे में कुछ अलग तरह से सोचने वाले लोग थे। उनका मजाक भी अलग किस्म का होता था। वहां मैंने खुद को ढूंढा। मैं हमेशा से सोचता था कि मेरी जिंदगी का वो हिस्सा लोगों को बताना कितना दिलचस्प होगा। वो मेरी जिंदगीभर नहीं था। बहुत से लोग इससे खुद को जोड़ेंगे।’
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने पर बोले नितेश तिवारी?
अमिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम कर चुके नितेश तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने को लेकर कहा, ‘मैं अपने आप को खुशकिस्मत कहूंगा क्योंकि वो सभी ना सिर्फ महान कलाकार हैं बल्कि ऐसे एक्टर्स हैं जो अपने काम के प्रति समर्पित हैं। जब आप इस तरह के लोगों के साथ काम करते हो, तो आपका काम आसान हो जाता है क्योंकि वो लोग उस प्रोजेक्ट के लिए वहां होते हैं। सुशांत, श्रद्धा ही नहीं बल्कि छिछोरे के सभी कलाकार शानदार एक्टर्स हैं।’
छिछोरे फिल्म की तैयारी में लगे थे 6 से 7 महीने
नितेश तिवारी ने छिछोरे फिल्म की तैयारी को लेकर कहा, ‘अगर मुझे याद है तो फिल्म की तैयारी में 6 से 7 महीने लगे हैं। ये बहुत मुश्किल रहा था। इस फिल्म को लिखना बड़ी चुनौती था क्योंकि इसमें बहुत सारे किरदार हैं और सभी दो टाइमलाइन में साथ चलते हैं। खुश हूं कि सब अच्छे से हो गया।’ दंगल फिल्म की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से उन्हें क्या सलाह मिली, इस सवाल के जवाब में नितेश तिवारी बोले, ‘पहली बात तो ये है कि मैं बॉलीवुड से थोड़ा अलग रहता हूं। इसकी वजह ये है कि मैं चेंबूर में रहता हूं। वैसे मुझे किसी तरह की सलाह नहीं मिली।’
बॉलीवुड से सीखी है यह बात
बॉलीवुड से सीखने के सवाल पर नितेश तिवारी ने कहा, ‘मैंने एक फिल्म का प्रीमियर अटेंड किया था और मुझे फिल्म पसंद नहीं आई लेकिन मैंने कहा कि ये बहुत अच्छी फिल्म है। फिल्म कौन सी थी ये मैं आपको नहीं बताऊंगा। मैंने ये ट्रिक सीखी है। ये सबसे ज्यादा फिल्मी चीज है जो मैंने की है।’
नितेश तिवारी का ऐसा था छिछोरे गैंग, डायरेक्टर ने इस तस्वीर के साथ याद की अपनी कॉलेज लाइफ
देखिए छिछोरे फिल्म का ट्रेलर…